औरैया में युवक को मारपीट कर मौत के घाट उतारने का लगा गंभीर आरोप
औरैया में युवक को मारपीट कर मौत के घाट उतारने का लगा गंभीर आरोप
बिधूना औरैया। बिमटामऊ गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक के भाई ने अपने ही गांव के दो नामजद व दो अज्ञात पर 2 दिन पहले मारपीट करने से उसकी मौत होने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ कोतवाल समेत पुलिस कर्मियों ने मौका मुआयना जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिधूना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिमटामऊ निवासी अजय पुत्र शंभू दयाल ने बिधूना कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसके भाई सीपू को उसके ही गांव निवासी पंकज पुत्र नरेंद्र सिंह विशाल पुत्र रामपाल व दो अज्ञात लोगों ने मिलकर 9 जुलाई 2023 को गांव के बाहर एक बगिया में लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इलाज के दौरान मंगलवार को उसके भाई सीपू की मौत हो गई है। शिकायती पत्र में यह भी कहा गया है कि जब वह पुलिस से शिकायत करने के लिए घर से निकला तो विपक्षी रास्ते में उसे रोककर जान से मारने की धमकी देने लगा और कहने लगा कि जैसे तेरे भाई को मारा है वैसे तुझे मार देंगे। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ अशोक कुमार सिंह कोतवाल ललित कुमार उपनिरीक्षक मेवालाल सिपाही अजय कुमार विष्णु कुमार आदि तत्काल मौके पर पहुंच गए और मौका मुआयना कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया है कि मृतक के भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आदि के माध्यम से अग्रिम जांच कार्रवाई की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know