औरैया में सारथी वाहन बताएगा परिवार नियोजन के लाभ:नगर के अलग-अलग इलाकों में जाएगा वाहन, चिकित्साअधीक्षक ने दिखाई हरी झंडी
दिबियापुर अधीक्षक डॉ विजय आनंद ने सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
दिबियापुर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिबियापुर चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय परिसर से सारथी जागरुकता वाहन निकाला गया। सारथी वाहन को मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विजय आंनद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उन्होंने बताया कि यह सारथी वाहन नगरीय क्षेत्रों में घूमेगा। जो शहरी क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालों और सरकारी कार्यालय में भ्रमण कर लोगों को परिवार नियोजन के लाभ बताएगा। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें परिवार नियोजन अपनाने के इच्छुक दंपत्तियों को परिवार नियोजन की सेवाओं के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजने का काम करेगी।
उन्होंने बताया कि जनसंख्या पखवाड़े के दौरान परिवार नियोजन की स्थायी और अस्थायी सेवाओं व्यापक प्रचार करते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों को सेवा दिलाई जाएगी। अस्पताल में प्रतिदिन महिला और पुरुष नसबंदी की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही अन्य अस्थायी साधन भी सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर उपलब्ध है। लाभार्थी अपनी इच्छा के अनुसार साधन अपनाकर परिवार नियोजन अपना सकते है। बढ़ती हुई जनसंख्या देश और समाज के लिए ठीक नहीं है। इसके लिए सामूहिक भागीदारी बढ़ानी होगी।
लाभार्थियों को किया जाएगा चिह्नित
इसमें नवंदपत्ति को परिवार नियोजन के लाभ के बारे में जागरूक करते हुए परिवार नियोजन की सेवाओं के बारे में बताया जाएगा। सभी सीएचओ से भी कहा गया है कि वह पखवाड़े के दौरान गृह भ्रमण कर इच्छुक लाभार्थियों को चिह्नित कर उन्हें सेवाएं दिलाने का काम करें। उन्होंने बताया कि आज से सभी ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य इकाइयों पर महिला नसबंदी की सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know