सावन सोमवार में देवकली मंदिर पर हो रही भक्तों की भीड़ सेवा कार्य में लगे स्काउट गाइड्स।
सावन का महीना चल रहा है प्रत्येक मंदिरों पर सोमवार के दिन भारी भीड़ देखने को मिलती है जनपद औरैया के यमुना किनारे स्थित देवकली मंदिर पर इस समय हजारों की भीड़ हो रही है क्योंकि यह प्राचीन एवं प्रसिद्ध मंदिर है जहां पर हर समय मेला लगा रहता है और सावन के महीने में यहां का दृश्य देखने लायक होता है क्योंकि यहां पर लोग दूर-दूर से मंदिर दर्शन करने के लिए आते हैं। जिसको लेकर भारत स्काउट गाइड औरैया के अध्यक्ष जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं जिला मुख्य आयुक्त अपर जिलाधिकारी एमपी सिंह के निर्देशन में जिला सचिव रजनीश कुमार सिंह के मार्गदर्शन ब जिला संगठन आयुक्त प्रदीप त्यागी के नेतृत्व में जनपद के रोवर्स रेंजर्स स्काउट गाइड व गाइडर अनुपमा शर्मा ने सावन के द्वितीय सोमवार को देवकली मंदिर औरैया में भीड़ नियंत्रण व अन्य सहयोग हेतु सेवा कार्य में सहयोग किया इस सेवा कार्य में नायब तहसीलदार औरैया पवन, जगदीश श्रीवास्तव खंड शिक्षा अधिकारी भाग्यनगर, राजेश यादव तिलक महाविद्यालय औरैया ने अवलोकन किया। यह सेवाकार्य विगत वर्षों की भांति सावन के प्रत्येक सोमवार को होता है जिला प्रशासन की ओर से इस स्थान पर पुलिस प्रशासन भी तैनात किया जाता है जिससे अराजक तत्व पर निगरानी की जा सके सेवा कार्य में रोवर अभिषेक द्विवेदी अनुष्का पोरवाल सोनू अवस्थी आशुतोष अवस्थी इत्यादि लोगों ने सहयोग किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know