औरैया में खाद्यान्न वितरण घटतौली की शिकायत गलत हास्यास्पद हुआ निस्तारण
एडीएम ने मांगी जांच डीएसओ के गलत निस्तारण से लोग आश्चर्यचकित
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता औरैया । खाद्यान्न वितरण में जिले में बड़े पैमाने पर हो रहे घोटाले की समाजसेवी की शिकायत पर एडीएम द्वारा मांगी गई जांच आख्या पर जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा शिकायत से हटकर किसी दूसरे मामले की जांच आख्या देकर शिकायत का गलत हास्यास्पद निस्तारण कर शिकायतकर्ता समेत जिले के बुद्धिजीवियों को आश्चर्यचकित कर दिया गया है। शिकायतकर्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को गलत जांच आख्या का उल्लेख करते हुए पुनः शिकायती पत्र भेजकर उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। बिधूना तहसील क्षेत्र के विकास खंड सहार के ग्राम भूलाहार निवासी समाजसेवी रामवीर सिंह यादव ने 1 जुलाई 2023 को जिले में खाद्यान्न वितरण में बड़े पैमाने पर घटतौली एवं घोटाला होने की अपर जिलाधिकारी के पास शिकायत संख्या 30084123001057 दर्ज कराई गई थी जिस पर अपर जिलाधिकारी एमपी सिंह द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी औरैया से टीम गठित कर जांच आख्या मांगी गई थी। शिकायती पत्र में कहा गया है कि जिले में 219794 पात्र गृहस्थी राशन कार्ड है इनमें 885769 यूनिट दर्ज है और प्रति यूनिट 5 किलोग्राम खाद्यान्न वितरण निर्धारित है जबकि कोटा डीलरों द्वारा प्रति यूनिट 4 किलो 500 ग्राम ही खाद्यान्न वितरित किया जाता है। अंत्योदय कार्ड धारकों की संख्या जिले में 51411 है और प्रत्येक अंत्योदय राशन कार्ड पर 20 किलोग्राम गेहूं व 15 किलोग्राम चावल वितरित किया जाना निर्धारित है किंतु प्रति कार्ड लगभग 3 किलोग्राम खाद्यान्न कम वितरित कर घोटाला किया जाता है। शिकायती पत्र में यह भी कहा गया है कि विधिवत निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न उपभोक्ताओं को वितरण कराने के लिए प्रत्येक डीलर के यहां पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं जो माल पूरे होने की हर माह रिपोर्ट भी देते हैं इसके बावजूद बाद में कम खाद्यान्न वितरण के सवाल पर डीलरों द्वारा माल पूरा न मिलने की शिकायतें क्यों की जाती है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि वितरण के बाद प्रधान द्वारा विधिवत वितरण का उपभोग प्रमाण पत्र भी दिया जाता है इसके बावजूद आखिर खाद्यान्न वितरण घोटाला कैसे हो रहा है। शिकायतकर्ता की घटतौली कि उक्त शिकायत पर जिला पूर्ति अधिकारी औरैया द्वारा 13 जुलाई 2023 को विकासखंड बिधूना के किसी नीमहार निवासी गिरेंद्र सिंह के राशन कार्ड संख्या 2162 4020 3601बनने की आख्या देकर घटतौली की शिकायत का हास्यास्पद गलत निस्तारण कर शिकायतकर्ता समेत जिले के लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया गया। शिकायतकर्ता द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत के गलत निस्तारण की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए पुनः शिकायती पत्र भेजा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know