पर्यावरण संरक्षण आधुनिक आवश्यकता-मिडिल स्कूल के कायाकल्प में नगर पंचायत करेगी सहयोग-राघव मिश्रा
पर्यावरण संरक्षण आधुनिक आवश्यकता-मिडिल स्कूल के कायाकल्प में नगर पंचायत करेगी सहयोग-राघव मिश्रा
दिबियापुर । गुरुवार को स्थानीय राणानगर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में ग्रीन दिबियापुर के अर्न्तगत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधा रोपण बहुत जरूरी है । उन्होंने मौजूद स्कूली बच्चों से एक पौधा लगाकर उसे संरक्षित किये जाने का आवाहन किया | उन्होंने बच्चों से नियमित विद्यालय आकर पढ़ने की सीख भी दी । उन्होंने विद्यालय हित में हर संभव सहयोग का वादा किया ।विशिष्ठ अतिथि वीजीएम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० इकरार अहमद ने कहा कि पेड़ हमें आक्सीजन देते हैं और यह तभी संभव है जब हरियाली का हिस्सा पर्याप्त होगा । उन्होंने नगर पंचायत के ग्रीन दिबियापुर मुहिम को जनहितकारी बताते हुये नागरिकों को इससे जुड़ने का आवाहन किया I इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल ने विद्यालय की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिये अध्यक्ष नगर पंचायत से वट वृक्ष चबूतरे के सौन्दर्यीकरण के साथ पेयजल के लिये आरओ वाटर कूलर लगवाने की मांग रखी । प्रधानाध्यापक श्रीमती शकील अफरोज ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया । इससे पूर्व अध्यक्षता कर रहीं सभासद सुशीला देवी पोरवाल समेत अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुये कार्यक्रम की शुरुआत की । कार्यक्रम में सभासद कृष्ण कुमार कश्यप, सभासद राजीव शर्मा, सभासद राजकुमार , सभासद रिशी पोरवाल , सभासद अभय प्रजापति , वरिष्ठ लिपिक नरेन्द्र सिंह राजावत के अलावा पूनम पुरवार , लक्ष्मी वर्मा , पूजा गुप्ता, अनीता यादव, योगेश कुमार , आशाराम एवं रविन्द्र दुबे के अलावा अभिभावक और स्कूली बच्चे मौजूद रहे। इसके बाद विद्यालय परिसर में सभी अतिथियों एवं विद्यालय स्टाफ ने पौधारोपण किया । वहीं जायण्टस सहेली ग्रुप से जुड़ी शिक्षिका पूनम पुरवार ने अपने पति डा० कपिल गुप्ता की पुण्य तिथि पर स्कूली बच्चों को उपहार एवं पाठ्य साम्रगी वितरित की जिसमें मीना वर्मा , पूनम गुप्ता , अंशू वर्मा , वन्दना वर्मा एवं संगीता पोरवाल आदि सहेलियाँ मौजूद रहीं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know