औरैया में विकास कार्यों में अनियमितता पर पंचायत सचिव निलंबित, जानिए कारण
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता औरैया। बिधूना ब्लॉक के खानजहांपुर चिरकुआं में तैनात पंचायत सचिव को विकास कार्यों में वित्तीय अनियमितता बरतने के मामले में निलंबित किया गया है। शिकायत पर दो सदस्यीय टीम ने जांच की थी। अभिलेख मांगने पर भी सचिव ने जांच टीम को अभिलेख समय से उपलब्ध नहीं कराए।
खानजहांपुर चिरकुआं निवासी कुलदीप शर्मा ने शिकायत की थी कि गांव में तैनात पंचायत सचिव प्रफुल वर्मा ने प्रधान के साथ मिलकर विकास कार्यों में लाखों रुपये की अनियमितता की। आरोप लगाए थे जिन कार्यों के नाम पर रुपये निकाले गए हैं वह काम कराए ही नहीं गए। इस पर तत्काली जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने मत्स्य पालक अधिकारी सौरभ सक्सेना व तकनीकी अधिकारी शांति स्वरूप की दो सदस्यीय टीम जांच के लिए गठित की। टीम ने 25 मई को जांच भी की। इस दौरान पंचायत सचिव से अभिलेख भी मांगे गए। मगर मौके पर कोई अभिलेख नहीं दिखाए गए। साथ ही आरोप लगाया था कि सचिव ने अभद्र टिप्पणी भी की थी। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत व जांच के आधार पर सचिव को निलंबित किया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know