तहसील परिषद गोताखोरों को लाइफ सेविंग सामग्री वितरण
मानसून की दस्तक के साथ ही प्रशासन ने बाढ़ से बचाव की तैयारी शुरू कर दी है.
ब्यूरो सौरभ त्यागी जालौन
जनपद जालौन
मानसून की दस्तक के साथ ही प्रशासन ने बाढ़ से बचाव की तैयारी शुरू कर दी है.
बीते साल यूपी के कई जिलों में बाढ़ का कहर देखने को मिला था. बाढ़ के कारण कई लोग बेसहारा हो गए तो कुछ लोगों को घर छोड़ सुरक्षित जगहों पर जाना पड़ा. लोगों को फिर से बाढ़ का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है
संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को विशेषकर उन लोगों को जो कुशल तैराक है और जिन्होंने पिछली बार बाढ़ के संकट काल में लोगों की जिंदगियां बचाईं थी उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई लाइफ सेविंग किट वितरित की जा रही है
जनपद जालौन में पिछली बार करीब आधा सैकड़ा से अधिक गांवों में रेस्क्यू ऑपरेशन सेना द्वारा चलाया गया था
यहां तक कि भारतीय बायु सेना के हैलीकॉप्टर भी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाए गए थे
इस बार प्रशासन लोगों को सजग करने तथा उन्हें इस संभावित ख़तरे से निपटने के लिए प्रशिक्षित कर रहा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know