52 पत्तों के 5 आशिक चढ़े पुलिस के हत्थे
52 पत्तों के पांच आशिकों को पुलिस ने धरा।
ब्यूरो सौरभ त्यागी जालौन
जालौन पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध विरोधी अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत रामपुरा थाना पुलिस ने जुआ खेलते 52 पत्तों के पांच आशिकों को मुखबिर की सटीक सूचना पर धर दबोचा। सभी खिलाड़ियों को जगम्मनपुर के पास से पकड़ा गया। पकड़े गए अभियुक्तों में संदीप कैलोर , जितेंद्र सिंह चितौरा , कुलदीप सिंह चितौरा, प्रहलाद सिंह माधवगढ़, शीपु रामहेतपुरा है जिन्हें थाना रामपुरा थाना प्रभारी शशि भूषण उदय पाल सिंह संत किशोर व उनकी टीम ने गिरफ्तार किया एवं आवश्यक कार्रवाई की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know