कानपुर में 25 लाख की कीमत के 51 मोबाइल बरामद:पुलिस ने मालिकों को सौंपे फोन, खुशी से खिले चेहरे, सर्विलांस से मिले फोन
कानपुर में 25 लाख की कीमत के 51 मोबाइल बरामद:पुलिस ने मालिकों को सौंपे फोन, खुशी से खिले चेहरे, सर्विलांस से मिले फोन
रेल बाजार स्थित डीसीपी पूर्वी कार्यालय में बुधवार को खोए हुए मोबाइल वापस लेने वालों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने ऐसे मोबाइलों को सर्विलांस की मदद से बरामद किया। जिनके खो जाने संबंधी प्रार्थना पत्र मिले हुए थे। डीसीपी पूर्वी शिवाजी शुक्ला ने बताया की सर्विलांस टीम ने खोए मोबाइल के नंबरों और मोबाइल के आईएमआई नंबर ट्रेस करके मोबाइल को बरामद किया। कुल 51 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इन मोबाइलों की कीमत लगभग 25 लाख रुपये है। जिन लोगों के मोबाइल खोने संबंधित प्रार्थना पत्र मिले थे। जिनके मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं, उन्हें उनके मोबाइल वापस कर दिए गए।
खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मोबाइल वापस पाने वाली रुखसार ने बताया कि उन्होंने मोबाइल पाने की उम्मीद छोड़ दी थी। लेकिन अचानक से फोन आया कि आपका मोबाइल मिल गया है, इसे आकर ले जाइए। यह सुनकर पहले यकीन नहीं हुआ। फिर उसके बाद जहां शिकायत की थी, वहां फोन किया तो पता चला कि वाकई फोन वापस दिया जा रहा है। खोया हुआ मोबाइल फोन वापस मिल गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know