औरैया पुलिस की पुलिस अधीक्षक ने बड़ा लूट का खुलासा किया है जहा इस बार कोई अपराधी ही लुटेरा
औरैया पुलिस की पुलिस अधीक्षक ने बड़ा लूट का खुलासा किया है जहा इस बार कोई अपराधी ही लुटेरा नही बल्कि अपराधियो को पकड़ने वाली ही खाकी लुटेरी निकल गई। औरैया एसपी ने देर रात कानपुर देहात जिले में घुसकर एक कोतवाली के SHO सहित एक दारोगा को उनके ही आवास पर 50 किलो चांदी के साथ गिरफ्तार किया बड़ी बात तो यह देखने को मिला कि दूसरे जिले में एसपी में घुसकर जिस अपराधी को पकड़ा वह कोतवाली का कोतवाल था और कुछ महीने बाद वह डिप्टी एसपी बनने वाला था वही इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले खाकी सहित 6 लोगो को हिरासत में लिया है।
खाकी ही जब लुटेरी बन जाए तो आम जनता व्यापारी किस पर सुरक्षा का विश्वास किस पर करेगी एक खाकी लुटेरी बनी तो दूसरी खाकी ने घटना का खुलासा करते हुए आम जनता का विश्वास खोने नही दिया।
मामला औरैया जिले का है जहा बीते 6 तारीख को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर आगरा के व्यापारियों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके बाद व्यापारी ने औरैया कोतवाली में इस घटना की शिकायत की उन के वर्दी धारी लोगो के साथ कुछ लोगो ने मेरे साथ लूट की है जब वह अपने परिवार के साथ आगरा जा रहे थे और गाड़ी में 50 किलो चांदी अपने साथ लिए हुए थे जिसका बिल न होने की बात कहते हुए अपने साथ चांदी ले गए वही जब एसपी ने इस घटना की पड़ताल शुरू की और टीमे गठित करते हुए सर्विलांस की टीम के साथ साथ कई और इलेक्ट्रॉनिक की मद्दत लेते हुए अपराधियो तक पहुची जिसमे कानपुर देहात जिले की खाकी भी शामिल मिली जिसके बाद सूचना मिली कि यह लोग माल का बंटवारा करने वाले है देर रात एसपी चारु निगम ने टीम गठित कर कानपुर देहात पहुची और भोगनीपुर SHO के आवास पर पहुचकर उनसे पूछताछ की एक दारोगा के आवास पर 50 किलो चांदी बरामद की इस पूरी घटना में भोगनीपुर कोतवाल अजय पाल सहित एक दारोगा को मौके से गिरफ्तार किया तो वही एक कांस्टेबल फरार है। वही इस घटना से जुड़े चार लोगों को और गिरफ्तार किया है जो इस पूरी लूट के मुखबिर के साथ साथ इस घटना में शामिल थे।
इस घटना को लेकर एसपी चारु निगम ने बताया कि बीते 6 तारीख को बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर एक सराफा व्यापारी के साथ लूट हुई थी जिसकी शिकायत औऱया कोतवाली में की गई थी मामले का खुलासा करते हुए यह भी बातया की इस घटना को लेकर बाँदा जिले से ही सराफा व्यापारी के पीछे लगकर मुखबिरी कर रहे जमालुद्दीन पठान,संजय चिकवा,रफत खान,राकेश कुमार ने भोगनीपुर SHO को सूचना देते रहे जिसके बाद भोगनीपुर SHO के निर्देश पर थाने में तैनात एक दारोगा चिन्तन कौशिक और एक कॉन्सटेबल को स्कोर्पियो से भेजा गाड़ी का नम्बर भी टेप करके जहा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास व्यापारी की गाड़ी को रोककर चांदी को अपने साथ ले लिया और अपने साथ व्यापारी को बैठा कर कुछ दूर अपने साथ घुमाया और उसे छोड़कर वापस चले गए इस घटना के खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम देने की बात भी एसपी ने कही है।
इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए सर्राफा व्यापारी मनीष ने बताया इमेज 6 तारीख को बांदा जिले से अपनी रिश्तेदारों मामा के लड़के और भाभी के साथ बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से औरैया की ओर आ रहा था तभी एक स्कॉर्पियो गाड़ी पीछा करते हुए आई और मेरे पीछे लगा दी मेरी गाड़ी को रोक दिया जिसमें कुछ वर्दीधारी लोग उतरे और मेरे साथ करीब 50 किलो की चांदी को अपने साथ ले लिया हो मुझे कुछ दूर तक घुमाया और अपने साथ ले गए जिसके बाद मैंने इसकी सूचना औरैया कोतवाली में की मैं धन्यवाद कहना चाहूंगा औरैया कोतवाली का और यहां की एसपी का जिन्होंने मेरे साथ न्याय करते हुए जल्द ही खुलासा किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know