आधा दर्जन घरों को चोरों ने बनाया निशाना
आधा दर्जन घरों को चोरों ने बनाया निशाना
लाखों रुपए की कीमत के जेवरात सहित नगदी की पार
तावड़ तोड़ चोरियों से क्षेत्र में दहशत
एक साथ कई घरों में हुई चोरी से पुलिस की सक्रियता की खुली पोल
बिधूना । कुदरकोट थाना क्षेत्र के ग्राम पुनावर में अज्ञात चोरों ने एक के बाद एक आधा दर्जन घरों को निशाना बनाते लाखों रूपये की नगदी जेवरात पार कर दिय। आधा दर्जन घरों में चोरियों की वारदात से क्षेत्र में हडकम्प मच गया कई घरों में हुई चोरी से पुलिस की सक्रियता की भी पोल खुल गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पडताल की और जल्द चोरियों का पर्दाफाश करने का आश्वासन दिया है।
कुदरकोट थाना क्षेत्र के ग्राम पुनावर में बीती रात्रि अर्जुन सिंह पुत्र माधव सिंह के घर में अज्ञात चोर छत का जाल का ताला तोडकर सोने की जंजीर, सोने की 7 अगूंठियां, मंगलसूत्र, चूडियां, झुमकी, करधनी, कान के टाप्स आदि सोने चांदी के लाखों रूपये के जेवरात समेत नगदी चुरा ले गये। घटना के समय परिजन बरामदे में सो रहे थे।
अमर सिंह पुत्र कुंवर सिंह निवासी पनावर के घर के जीने से उतर कर अंदर कमरा में प्रवेश कर अलमारी में रखी तीन सोने की चेन 4 जोड़ी कान के टॉप 6 अंगूठी लेडीस जेंट्स एक जोड़ी कंगन सोने के 6 जोड़ी पायल एक लॉकेट सोने का 500 ग्राम जिसकी कीमत लगभग 15 लाख के जेबरात पार कर ले गए । जय चंद्र यादव पुत्र सुंदरलाल निवासी पुनावर एक हार दो तोले का एक हार तीन तोले का चार चूड़ी सोने की 2 चेन दो तोले की एक चैन दूधवाला जी एक बच्ची की चैन एक तोला की एक जेंट्स चैन चार सोने की अंगूठी 6 तोले की अंगूठी 3 तोला 7 जोड़ी हाथ के चूड़ा 9 हाय सोने की ए3 जोडा कान के झाले 50000 नगदी कुल 13 लाख की लागत वही चौथी ओर सर्वेश पुत्र श्री राम के घर से मंगल सूत्र एक जोड़ी पायल कमर बन्द सोने की दो अंगूठी सोने की दो जोड़ी कान के झालेए2 सोने की अंगूठी 15000 हजार नगदी करीब 2 लाख का नुकसान बताया पाचवी घटना में चोर ब्रजेश कुमार के घर पर पहुचे जहाँ चोरों ने ताला काटा लेकिन कोई सामान चोरी नहीं कर पाये वही छटी ओर माखन सिंह के घर के कमरे में घुस कर 5000 हजार की नगद ले गए सबह चोरी की जानकारी से क्षेत्र में हडकम्प मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जांच पडताल की और जल्द चोरी के खुलासे का आष्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know