पिछले दो माह से बिना रजिस्ट्रेशन अवैध रूप से संचालित स्वीमिंग पुल में डूबकर बालक की दर्दनाक मौत
पिछले दो माह से बिना रजिस्ट्रेशन अवैध रूप से संचालित स्वीमिंग पुल में डूबकर बालक की दर्दनाक मौत
स्वीमिंग पुल संचालक बालक के शव को निजी अस्पताल में छोडकर मौके से हुये फरार
बालक की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
पुलिस घटना की जांच पडताल में जुटी
बिधूना । बिना रजिस्ट्रेशन अवैध रूप से पिछले दो माह से कस्बे में संचालित स्वीमिंग पूल में नहाने गये बालक की दर्दनाक मौत हो गई। स्वीमिंग पूल में नहा रहे अन्य लोगों के नहाते समय पैर टकराने से बालक की मौत की जानकारी हुई। बालक की मौत से स्वीमिंग पूल संचालकों में हडकम्प मच गया। बालक को स्वीमिंग पूल से निकालकर एक प्राइवेट चिकित्सक को दिखाया। जहां चिकित्सक ने बालक की मौत होने की पुष्टि की। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
कस्बे के मोहल्ला जवाहरनगर में कुछ संचालक मिलकर एक स्वीमिंग पूल चला रह है। पिछले दो माह से बिना रजिस्ट्रेशन के स्वीमिंग पुल चलाया जा रहा है। शनिवार को मोहल्ला अम्बेडकर नगर निवासी राजकुमार उर्फ राजू का 9 वर्षीय पुत्र आयुष स्वीमिंग पूल में नहाने गया था। गहराई में नहाते समय आयुष की स्वीमिंग पूल में डूबकर मौत हो गई। बताया गया है कि स्वीमिंग पूल में नहा रहे अन्य लोगों द्वारा नहाते समय आयुष के शरीर से पैर टकराने पर आयुष की मौत की जानकारी हुई। घटना से स्वीमिंग पूल संचालकों में हडकम्प मच गया। आयुष को निकालकर एक प्राइवेट चिकित्सक को दिखाया गया जहां चिकित्सकों ने बालक की मौत होने की पुष्टि की। स्वीमिंग संचालक बालक को छोडकर मौके से भाग गये। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। मृतक चार भाई बहिन में तीसरे नम्बर का है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह, कोतवाल ललित कुमार मौके पर पहुंच गये। कोतवाल ललित कुमार ने बताया कि आयुश के शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know