साड़ी के फन्दे को पंखे से बांध कर युवक ने कर ली आत्महत्या
साड़ी के फन्दे को पंखे से बांध कर युवक ने कर ली आत्महत्या
कुछ वर्ष पहले हुयी थी शादी पत्नी रहती थी अपने मायके
अछल्दा कस्बा के नहर बाजार निवासी मिथुन पोरवाल पुत्र हरिश्चंद्र पोरवाल उम्र करीब 32 वर्ष ने अपने घर के बाहर का गेट बन्द कर बरामदे में लगे पंखे में साड़ी बांधकर आत्महत्या कर ली सुबह जब मोहल्ले के लोगों ने फन्दे पर युवक को लटकते देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना कर दी मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश ने शव को पंखे से नीचे उतरवाया युवक ने बरामदे में खड़ी मोटरसाइकिल पर चढ़कर गले मे साड़ी का फंदा डालकर ऊपर लगे पंखे में साड़ी बांधकर आत्महत्या कर ली युवक की मौत का कारण पता नहीं चल पा रहा है बताया जा रहा है कि मृतक की शादी करीब 4 वर्ष पहले हुयी थी उसके एक 3 वर्ष का बच्चा भी है लेकिन पति पत्नी में आपस मे विवाद के चलते मृतक की पत्नी सोली देवी अपने मायके में रहती है मृतक के पिता हरिश्चंद्र अपनी पत्नी के साथ औरया में रहते हैं यहाँ पर केवल मृतक मिथुन ही रहता है थानाध्यक्ष ने शव का पंचनामा भरवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है l वहीं मृतक मिथुन पोरवाल के भाई चन्दन ने थाना में। लिखित प्रार्थना पत्र देते हुये आरोप लगाया है कि मृतक मिथुन की पत्नी सोली गुप्ता के बीच 1 माह पहले कहा सुनी हो जाने पर वह मायके चली गयी थी जिसे लेने मेरा भाई कई बार लेने गया जहाँ उसे वहाँ से वापिस भेज दिया गया इसीलिये उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली तहरीर में सास ,ससुर,भाभी के खिलाफ तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know