आवारा जानवर को बचाने में ऑटो विद्युत पोल से टकराया
आवारा जानवर को बचाने में ऑटो विद्युत पोल से टकराया
आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पहुंचाया सीएचसी
बिधूना । रामगढ से सवारियां भरकर बिधूना आ रहे आटो सामने से आये आवारा जानवर को बचाने के प्रयास में सडक किनारे खडे पोल से टकरा गया। पोल क्षतिग्रस्त होकर आटो पर आ गिरा। पोल से टकराने पर आटो में सवारियों में चीखपुकार मच गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आटो में घायल सवारियों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेन्स की सहायता से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों को सैंफई रिफर किया है। बताया गया है कि आधा दर्जन से अधिक सवारियां थीं।
पाता के ग्राम आशा पुर्वा निवासी मोहन शादी समारोह में शामिल होने के लिये अपने ही गांव का एक आटो बुकिंग पर लेकर परिवार सहित गुरसहायगंज जा रहे थे। बताया गया कि बिधूना रामगढ मार्ग पर रावतपुर गांव के समीप सामने से अचानक आये आवारा जानवर को बचाने के प्रयास में सडक किनारे लगे विद्युत पोल में जा घुसा। विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होकर आटो पर जा गिरा। आटो में बैठी सवारियों में चीखपुकार मच गई। मौजूद लोगों ने आटो में से घायल सवारियों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर कोतवाल ललित कुमार पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और एम्बुलेन्स की सहायता से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का उपचार किया। आटो में सवार बबली पत्नी मोहन, कृष्णा पुत्र मोहन व मुकेश कुमार निवासी पटना बेला, आलोक कुमार, जगदीश चन्द्र निवासी चिरौली बेला, यतीन पुत्र नसीब निवासी ठठिया जिला कन्नौज घायल हो गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know