दिन दहाडे युवक पर जानलेवा हमला
दिन दहाडे युवक पर जानलेवा हमला
धारदार हथियारों से हमला कर युवक को किया घायल 20 हजार रूपये लूटकर हुये मौके से फरार
पीडित की तहरीर पर पुलिस ने जान से मारने के प्रयास व लूट का अभियोग किया पंजीकृत, पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी
बिधूना । दूकान से अपने गांव वापस जा रहे युवक को घात लगाये दबंगो ने धारदार हथियारों से जान लेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया। युवक द्वारा चीखपुकार मचाये जाने पर कुछ लोगों के आ जाने पर दबंग युवक के 20 हजार रूपये लूटकर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने गम्भीर घायलावस्था के चलते युवक को रिफर किया है। दिन दहाडे जानलेवा हमले और लूट की वारदात से हडकम्प मच गया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपुर वामपुर निवासी धीरेन्द्र कुमार पुत्र मेवाराम कस्बे के अछल्दा रोड वैल्डिंग की दूकान किये है। रविवार को दोपहर वह अपनी दूकान से गांव जा रहा था। तभी अछल्दा रोड पर रैपिड ग्लोबल स्कूल के समीप पहले से घात लगाये बैठे दबंगो ने धीरेन्द्र पर धारदार हथियारों से जान लेवा हमला कर दिया। घायल युवक चीखपुकार मचाने लगा कुछ लोगों के आ जाने पर दबंग युवक के 20 हजार लूटकर जान से मारने की धमकी देते हुये फरार हो गये। दिन दहाडे हुये जानलेवा हमले और लूट की घटना से हडकम्प मच गया। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पडताल की और युवक को सामदुायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में भर्ती कराया। कोतवाल ललित कुमार ने बताया कि पीडित की तहरीर पर सचिन पाठक पुत्र नामालूम, शिवम पुत्र राधा किशन, विमल मिश्रा पुत्र गोविन्द व एक अज्ञात के खिलाफ लूट व जान से मारने के प्रयास का अभियोग पंजीकृत किया गया है। लुटेरों की तलाश की जा रही जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know