औरैया में चोरों के हौंसले बुलंद, पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा, भटक रहा पीड़ित
औरैया में चोरों के हौंसले बुलंद, पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा, भटक रहा पीड़ित
औरैया में ठेकेदार की मशीन व अन्य सामग्री चोरी का मामला, पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा, भटक रहा पीड़ित
दिबियापुर । चोरी का माल बरामद करना तो दूर पुलिस अब चोरी का मुकदमा ही दर्ज नहीं कर रही है। कई महीनो से व्यापारी थाने के चक्कर लगा रहे हैं। मगर, पुलिस उन्हें टरका रही है। पीड़ित परिवार पुलिस के इस रवैये से परेशान है।दिबियापुर के दुर्गानगर निवासी सुरेन्द्र कुमार ठेकेदार है।वह साइड पर निकट रेलवे के कार्य करा रहे थे तभी वहाँ से पार्टनर ने सामान चोरी करवा दिया ज़ब जानकारी मिली तो जीआरपी पुलिस चौकी शिकायत की उसके बाद ज़ब चोरों को पता चला तो चोरों ने फर्जी हालफनामा तक तैयार करा दिया ।, इसके बाद थाना दिबियापुर में तहरीर दे दी। मगर, पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। पीड़ित का कहना है कि थाने में पुलिसकर्मियों ने कह दिया कि इंस्पेक्टर साहब नहीं हैं। उनके आदेश पर ही मुकदमा दर्ज होगा। ज़ब स्पेक्टर साहब से बात की तो वो टहलाने में लगे लेकिन मुकदमा नहीं लिखा गया, लेकिन हर बाद उन्हें टरका दिया गया।अन्य पुलिस ने उनसे कहा गया कि आनलाइन शिकायत दर्ज करा दें। वे हर दिन थाने के चक्कर लगा रही हैं। इसके बाद भी पुलिस ने कार्रवाई करना तो दूर, अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know