महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ सिंधे का एक हमशक्ल औरैया सीएमओ ऑफिस में प्रधान सहायक,
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ सिंधे का एक हमशक्ल औरैया सीएमओ ऑफिस में प्रधान सहायक,
दिबियापुर:महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ सिंधे का एक हमशक्ल औरैया सीएमओ ऑफिस में प्रधान सहायक
महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ सिंधे के एक हमशक्ल को उत्तरप्रदेश के औरैया जनपद में सीएमओ ऑफिस के एक प्रधान सहायक के पद पर पिछले 4 साल से तैनाथ है, लोग पहली नजर में धोखा खा जाते है एक ऐसी ही फोटो , इंटरनेट पर सामने आई है. एक नाथ सिंधे के हमशक्ल की फोटो संतोष खरे जो आगरा के रहने वाले है उनका अब तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फोटो औरैया के सीएमओ ऑफिस में कैप्चर किया गया है. इस फोटो में, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ सिंधे जैसा दिखने वाले प्रधान सहायक स्वास्थ्य विभाग में लोगो को सेल्फी लेते देखा जा सकता है. इसकी मूंछें, आंखें, चेहरा,चश्मा यहां तक की उसके ड्रेस अप में भी आपको एकनाथ सिंधे की झलक जरूर दिखेगी. इसके अलावा और क्या समानताएं हैं, ये आप खुद इस फोटो में देख लीजिए
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know