राजस्व वसूली पर गए अमीनो पर पत्थरों से हमला
राजस्व वसूली पर गए अमीनो पर पत्थरों से हमला
बिधूना । विद्युत बकाये की वसूली पर गये राजस्व संग्रह अमीनों व विद्युत कर्मचारियों पर बकायेदार व घर की महिलाओं ने ईंट पत्थर से हमला कर दिया जिससे वसूली पर गई टीम में अफरा तफरी मच गई। ईंट पत्थर लगने से दो संग्रह अमीन चोटिल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल ललित कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है जाचंकर कार्यवाही की जायेगी।
तहसील बिधूना में कार्यरत संग्रह अमीन अनूप बाजपेई ने पुलिस को दिये शिकायती पत्र में बताया कि गुलाब सिंह पुत्र सोनेलाल निवासी नवीन वस्ती बिधूना विद्युत बकायेदार है जिसकी वसूली के लिये रामपाल सिंह, रामपाल दोहरे, रवि कुमार, शिवेन्द्र व रवि कुमार जेई विद्युत विभाग व अन्य कर्मचारियों के साथ राजस्व वसूली पर गया था। तभी गुलाब सिंह के साथ घर की महिलाओं ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने लगी और गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देने लगी बताया कि घर की महिलाओं द्वारा ईंट पत्थर से हमला कर दिया गया जिससे संग्रह अमीन रामपाल व शिवेन्द्र सिंह चोटिल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को बचाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know