औरैया में डी फार्मा के छात्र का फंदे से लटका मिला शव, हत्या की आशंका
- औरैया में डी फार्मा के छात्र का फंदे से लटका मिला शव, हत्या की आशंका
औरैया निवासी डी फार्मा का छात्र स्वाति पैरामेडिकल कालेज बाह आगरा से पढ़ाई कर रहा था। वो कुछ दिन पहले दोस्त के पास गुरुग्राम गया था पर वहां से बिना बताये ही चला आया और गांव के बाहर पेड़ पर उसका शव लटका हुआ मिला।
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता । दोस्त को बिना बताए गुरुग्राम से निकले डी-फार्मा के छात्र का शव उसके गांव में पेड़ की डाल से फंदे पर लटका मिला। शनिवार की सुबह खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया। घटना पता लगते ही पुलिस पहुंच गई। शिनाख्त के आधार पर स्वजन को बुलाया गया। उनके पहुंचने पर पूछताछ की गई। पता लगा कि गांव पुरवा कड़ा सहार क्षेत्र निवासी आलोक कुमार आगरा में रहकर स्वाति पैरामेडिकल कालेज बाह में पढ़ाई करता था।
लगभग 13 दिन पहले उसकी कुछ ग्रामीणों से नोकझोंक हुई थी। हत्या की आशंका जताते हुए स्वजन ने तहरीर दी है। 23 वर्षीय आलोक उर्फ बत्तू पुत्र रमेश चन्द्र डी फार्मा (डिप्लोमा इन फार्मेसी) कर रहा था। उसका शव फंदे से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने बताया कि आलोक कुछ दिन पहले गांव आया था। जहां उसका कुछ लोगों से विवाद हुआ। जिस कारण से गुरुग्राम अपने दोस्त के यहां चला गया। वहां से बिना बताए निकल आया।
उसके मित्र को घटना का पता स्वजन के फोन करने पर लगा। स्वजन ने हत्या कर शव पेड़ से लटकाने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष कालीचरन के मुताबिक दिल्ली से इटावा तक का रेल टिकट उसकी जेब से मिला है। तहरीर में हत्या की आशंका स्वजन जता रहे। जिस आधार पर मुकदमा लिखा गया है। आलोक का किससे झगड़ा हुआ था। इसकी जानकारी और जुटायी जा रही। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हकीकत ज्यादा स्पष्ट हो सकेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know