औरैया में चोरो के हौंसले बुलंद :पुलिस ने दर्ज नहीं की FIR; मिक्चर मशीन व अन्य सामान चोरों ने था पार
औरैया के दिबियापुर कोतवाली के दुर्गानागर निवासी सुरेन्द्र फफूंद रेलवे स्टेशन की पुरानी लाइन में मीनाक्षी पत्नी शैलेंद्र बाबू शिक्षक निवासी अहेरीपुर इटावा के साथ पार्टनररी में कार्य कराया था जो पैसा पैसा वैष्णवी कॉन्ट्रक्शन फॉर्म के खाते में गया था जिसका रिकॉर्ड मेरे पास उपलब्ध है उस पैसे की लगभग तीन लाख की बेईमानी कर ली वह कार्य करवाने वाला सामान जैसे मिक्चर मशीन फरमा सेटिंग बायोमीटर 55 बोरी सीमेंट व अन्य सामग्री चोरी करवा दिया बाद में जिसकी शिकायत मैंने फफूंद रेलवे जीआरपीएफ को सूचना दी उसके बाद कोतवाली दिबियापुर में प्रथम सूचना दी लेकिन आज तक कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया उसके बाद चोरों को ज़ब जानकारी हुयी तो चोरों ने फर्जी स्टाम्प बनवा दिया इतना ही नहीं पिछले पिछले 6 माह पहले चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया था , लेकिन पुलिस ने अभी तक FIR दर्ज नहीं की।
प्रिंसिपल सुरिंदरपाल कौर ने कहा कि चोर स्कूल में कुछ भी नहीं छोड़ रहे हैं। इस साल 2 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि चोरों ने स्कूल में रखे खिलौने, मिड-डे मील का राशन, सीसीटीवी और कंप्यूटर चोरी कर लिया है। इस बार उनकी घूमने वाली चेयर भी चुरा ली। इस मौके पर स्कूल के शिक्षकों ने कहा कि ग्रांट मिलने के बाद नया सामान खरीदते हैं।
सामान लाने में शिक्षकों की जेब भी हो रही ढीली
कई बार हम अपनी जेब से सामान लाने में खर्च कर देते हैं, ताकि पढ़ाई प्रभावित न हो। ऐसे में एक महीने में तीसरी और साल में 8वीं बार स्कूल में चोरी की घटना से दुखी सरकारी प्राइमरी स्कूल रुकना मंगला की प्रिंसिपल ने दरवाजे पर पर्ची लगाकर चोरों से अपील की है। पर्ची में चोरों के लिए लिखा है कि तुमने स्कूल का सारा सामान चुरा लिया, अब ताले मत तोड़ो चोर जी।
इस संबंध में बात करते हुए प्रिंसिपल सुरिंदरपाल कौर ने बताया कि पिछले एक साल के अंदर स्कूल में चोरी की शिकायत थाने में की गई, लेकिन पुलिस ने एक बार भी FIR दर्ज नहीं की।
चोर जी दुकान के अंदर कुछ नहीं है
वहीं, एक दुकानदार ने भी अपनी दुकान के बाहर शटर पर पर्ची लगा दी है। जिसमें अपील की गई है कि चोर जी दुकान के अंदर कुछ नहीं है, दुकान खाली है। कृपया दुकान का ताला न तोड़ें। पिछले कुछ घंटे से फिरोजपुर में यह बात चर्चा का केंद्र बनी हुई है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know