आवास दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगी करने का आरोप
आवास दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगी करने का आरोप
बिधूना।
जनपद इटावा के गांव कुदरैल निवासी महिला ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया की आवास दिलाने के नाम पर एक युवक द्वारा एक लाख रुपये की ठगी कर ली गई।वापस मांगने पर गाली गलौज कर धमकी दे रहे है।पुलिस ने मामले की जांचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इटावा जनपद के गांव कुदरैल निवासी सुनीता पत्नी लंबरदार ठाकुर ने पुलिस को बताया की क्षेत्र के गांव गूरा निवासी छन्नू तिवारी द्वारा फर्जी तरीके से आवास दिलाने के नाम पर ₹100000 ठगी कर ली गई कुछ दिन बाद आवास दिलाने की बात कही तो उपरोक्त व्यक्ति गाली गलौज करने लगा और मारपीट करने पर आमादा हो गया उक्त मामले में ठगी करने वाले व्यक्ति की बेटी भी कई बार फोन के माध्यम से धमकी दे चुकी है और कहती है कि यदि दोबारा रुपए मांगे तो जान से मरवा दूंगी इसके बाद उसके दामाद द्वारा कई बार फोन करके कई थानों में अपनी पहचान बता कर फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल में डलवाने की धमकी दी गई है। पीड़ित महिला ने आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने व रुपए वापस की जाने की पुलिस से गुहार लगाई ।पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know