शपथ ग्रहण के साथ ही टोल फ्री नम्बर को नगरवासियों को किया गया समर्पित,चेयरमैन राघव व सभासदों ने ली शपथ,उमड़ पड़े नगर के लोग
उत्तरप्रदेश न्यूज २१ दिबियापुर : शनिवार को नारायणी मंडपम में दिबियापुर नगर पंचायत में चेयरमैन व सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह बड़े ही भव्यता के साथ हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में टोल फ्री नम्बर नगरवासियों को समर्पित किया गया। चेयरमैन पद पर राघव मिश्रा व 15 सभासदों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद राघव मिश्रा ने अपने घोषणा पत्र को पढ़कर दोहराया और जल्द सभी घोषणाओं को पूरा करने का वायदा किया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राघव मिश्रा ने अध्यक्ष पद की शपथ ली ।उनको उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने शपथ दिलाई । अध्यक्ष पद की शपथ लेने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह बहुत जल्द नगर पंचायत दिबियापुर को आदर्श नगर पंचायत में शामिल करवाये जाने के लिए कार्य करेंगे । एक साल के अंदर दिबियापुर नगर पंचायत को जिले में एक अलग नगर पंचायत स्थापित करने का कार्य करेंगे ।नगर को साफ सुथरा एवम स्वच्छ बनाने के लिए कार्य शुरू कर दिया है । शपथ ग्रहण समारोह को सबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ रामशंकर कठेरिया ने दिबियापुर को आदर्श नगर पंचायत बनाने का पूरा आश्वासन दिया।कहा कि जनता ने एक सरल ईमानदार ब्यक्ति को अपना अध्यक्ष चुना है वे शासन प्रशासन का सहयोग लेकर नगर का विकास कराने में कोई कोर कसर नही रखेंगे। विशिष्ट अतिथि पूर्व कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि राघव एक मिलनसार ब्यक्ति है वे दिबियापुर नगर को विकास को विकास की ओर ले जाएंगे ।उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं एवम पदाधिकारियों सहित सभी नगर वासियों का आभार जताया । जिलाधकारी पी सी श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए जहां एक ओर नवनिर्वाचित अध्यक्ष राघव मिश्रा को बधाई दी वही उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नगर पंचायत को सरकारी योजनाओं में भरपूर भागीदारी दिलाये जाने का प्रयास करूंगा । इसके अलावा कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष श्री राम मिश्रा ,अशोक शर्मा,जिला प्रभारी प्रमोद बॉर्डर अग्रहरि,पूर्व जिला महामंत्री अरविंद दुबे, पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता, भाजपा नेता गोपीचरन वर्मा, सुखलाल गुप्ता, पूर्व प्राचार्य इकरार अहमद, सांसद कन्नौज प्रतिनिधि रिया शाक्य,राज्य सभा सदस्य प्रतिनिधि ऋषि। पांडेय,श्रद्धा मनु चौहान,ललिता दिवाकर, नीरज गौतम,ऋचा मिश्रा,अनिरुद्ध प्रताप सिंह, चंद्रकांति मिश्रा, राजेश अग्निहोत्री, कंचौसी नगर पंचायत के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजू, राजेश पांडे, आचार्य राघवेंद्र शुक्ला,इटावा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा, ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर महेश पांडेय दद्दा,पूर्व प्राचार्य डॉ अजब सिंह यादव,श्री राम सेना अध्यक्ष आशीष दुबे,भाजयुमो के महामंत्री अंकुर तिवारी,जामा मस्जिद के मुतवल्ली हाजी मसीद कादरी,मुजीबुर्रहमान,गौरव चतुर्वेदी, अमित चतुर्वेदी, विशाल त्रिपाठी,सत्यदेव राजपूत, विनीत त्रिपाठी,कमलेश पोरवाल एडवोकेट आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार मनोज दुबे ने किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know