मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बताने पर भडका दबंग
मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बताने पर भडका दबंग
दबंग ने गाली गलौज करते हुये अधेड के साथ मारपीट का किया प्रयास
दबंग की दबंगई से दहशत में आये अधेड ने लगाई सुरक्षा की गुहार
बिधूना । बेसमेन्ट की जेसीबी से खुदाई करने से मना करने पर दबंग गाली गलौज करते हुये मारने पीटने पर आमादा हो गया। दबंग द्वारा जान से मारने की धमकी से पीडित दहशतजदा है। दबंग की दबंगई से दहशतजदा अधेड ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुये सुरक्षा की गुहार लगाई है।
कस्बे के मोहल्ला लोहाबाजार दिबियापुर रोड निवासी विनोद गुप्ता पुत्र पुत्तूलाल गुप्ता ने बताया कि मोहल्ले का ही दबंग उनके चार मंजिला मकान के सटा हुआ जमीन में जेसीबी के द्वारा बेसमेन्ट के लिये खुदाई कर रहा था। मकान क्षतिग्रस्त होने की आशंका से विनोद गुप्ता द्वारा दबंग से जेसीबी से खुदाई करने से मना किया गया। इस पर दबंग गाली गलौज करने लगा। वहीं अधेड द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बताने पर युवक भडक उठा और गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देने लगा। दबंग की दबंगई से दहशतजदा अधेड ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। दहशतजदा अधेड द्वारा पुलिस से सुरक्षा की भ्ज्ञी गुहार लगाई गई है। कोतवाल ललित कुमार ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है कार्यवाही की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know