प्रधान पति की दबंगई पुत्र की शादी के दौरान प्लेटो की सफाई को लेकर युवक को मारपीट कर किया घायल
प्रधान पति की दबंगई पुत्र की शादी के दौरान प्लेटो की सफाई को लेकर युवक को मारपीट कर किया घायल
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने की रिपोर्ट दर्ज
बिधूना । पुत्र की शादी समारोह के दौरान कप प्लेट सफाई से न धोने से प्रधानपति द्वारा गाली गलौज करते हुये मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुये पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया है। कहा कि प्रधानपति दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। कोतवाल ललित कुमार ने बताया है रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मडोकमीत शिव सिंह उर्फ सोनु पुत्र संजय कुमार दोहरे ने पुलिस को दिये शिकायती पत्र में बताया कि 22 अप्रैल 2023 को बबीना सुखचैनपुर के प्रधान के पुत्र की कृष्णा गेस्ट हाउस में शादी थी। वह शादी के दौरान प्लेटें साफ कर रहा था। तभी बबीना सुखचैनपुर के प्रधानपति रघुनन्दन शाक्य, बीरेन्द्र, टीटू व बब्लू, दिलीप निवासीगण रामपुर वामपुर थाना बिधूना आये और प्लेटें सफाई से न धोने को लेकर जातिसूचक गाली गलौज कर मारपीट करने लगे जिससे वह घायल हो गये मौके पर पहुंचे लोगों ने उसे बचाया। बताया कि आरोपित प्रधानपति दबंग किस्म के व्यक्ति है। बताया कि विपक्षीगण समझौता करने का दबाब बना रहे और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कोतवाल ललित कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है कार्यवाही की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know