अज्ञात उचक्के ने महिला की झुमकी की पार
अज्ञात उचक्के ने महिला की झुमकी की पार
बिधूना । प्राइवेट बस में बैइकर आ रही महिला की अज्ञात उचक्कों ने सोने की झुमकी पार कर दी। बस से उतरने पर झुमकी न मिलने पर महिला के होश उड गये। वहीं दिबियापुर तिराहे पर ई रिक्शा पर जा रही महिला के अज्ञात उचक्कों ने 50 हजार रूपये पार कर दिये। पुलिस ने मामले में कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
इटावा जनपद के ग्राम महलई निवासी सोनी देवी पत्नी इन्द्रपाल अपने पति के साथ इटावा से प्राइवेट बस द्वारा बिधूना आ रही थी। तभी अज्ञात उचक्कों ने बैग में रखी सोने की झुमकी चोरी कर ली। बस से उतरने पर झुमकी चोरी की जानकारी होते ही महिला के होश उड गये। बताया कि अपने मामा के यहाँ रिश्तेदारी में कोतवाली क्षेत्र के मुगीसापुर जा रही थी। वहीं कोतवाली क्षेत्र के चंदरपुर गांव के महिला भरथना से बस द्वारा बिधूना आई थी। बिधूना से ई रिक्शा से भगत सिंह चौराहे से चंदरपुर तिराहे पर आ रही थी तभी अज्ञात लोगों ने बैग की चैन काटकर उसमें रखे 50 हजार रूपये पार कर दिये। शिकायत पर पुलिस ने मामले में जांचकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know