अछल्दा । भांजी की शादी में शामिल होकर चार पहिया वाहन से वापस आने के दौरान वाहन में ही बैठे अन्य
अछल्दा । भांजी की शादी में शामिल होकर चार पहिया वाहन से वापस आने के दौरान वाहन में ही बैठे अन्य लोगों द्वारा लाखों रुपए कीमत के जेवर चोरी कर लिए गए। पीड़ित द्वारा पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई है।
अछल्दा थाना क्षेत्र के महेवा बस अड्डा निवासी रिटायर फौजी अतेंद्र कुमार पुत्र पदम सिंह ने पुलिस अधीक्षक औरैया को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया 4 मई को मुकुट वाटिका रायन रोड बसेहर में अपनी भांजी की शादी में शामिल होकर परिवार सहित वापस अछल्दा घर आ रहा था प्रार्थी के साथ उसके परिवार की एक महिला व उसका पुत्र भी गाड़ी में बैठकर आ रहे थे प्रार्थी को गाड़ी चलाने में दिक्कत हुई तो उसने भरथना के मल्हौसी पुल पर गाड़ी खड़ी कर कर फ्रेश होने के लिए चला गया वापस आकर देखा तो वह महिला व उसका लड़का गाड़ी के बाहर बैठा था और मेरी पत्नी व बच्चे गाड़ी में सो रहे थे मैं वापस आकर गाड़ी को स्टार्ट करके घर के लिए रवाना हो गया मेरी पत्नी ने अपना सारा जीवन एक स्टील के टिफिन में रख दिया था वह लोग अछल्दा नहर पुल पर उतर गए जब घर जाकर देखा तो जेवर गायब थे जिसमें चार सोने की चूड़ी ,6 अंगूठी ,एक लौंग हार ,एक बाजूवन्द हार ,एक बड़ा हार एक मंगलसूत्र सोने का जिसकी कीमत लगभग बीस लाख रुपए टिफिन में रखा था घर जा के देखा तो गायब था प्रार्थी जब उसके घर अपना सामान लेने गया तो उसने मना कर दिया पीड़ित का आरोप है कि अछल्दा पुलिस मुझे टरकाती रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know