आज से शुरू होगा पातालेश्वर मंदिर कुठौंद में यज्ञ
*कलश यात्रा के साथ होगी यज्ञ की शुरुआत*
प्राचीन मंदिर पातालेश्वर ब्लॉक परिसर कुठौंद में यज्ञ की तैयारियां हुई पूरी
रिपोर्ट बंटी याज्ञिक
कुठौंद जालोन
कस्बा कुठौद में ब्लॉक में स्थित श्री पातालेश्वर मंदिर परिसर में 10 मई से शतचंडी महायज्ञ भागवत एवं मानस प्रवचन सनातन धर्म महासमागम आयोजित होगा। इसका शुभारंभ कलश यात्रा विधि विधान से पूजन वा वरुण देव पूजा मंडल प्रवेश के साथ होगा। समागम की तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
श्री शतचंडी महायज्ञ भागवत एवं मानस प्रवचन आगंतुक संत महामंडलेश्वर राम दास जी महामंडलेश्वर दूधाधारी महाराज (गौहनी भगा) के सानिध्य में आयोजित होगा वही आचार्य सत्य किशोर पांडे जी की ओर से भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा । यज्ञ आचार्य रामजीवन शुक्ला बनारस के माध्यम से कराया जाएगा। यज्ञ में परीक्षित श्री जयप्रकाश शुक्ला (पत्रकार )को बनाया गया है उन्होंने बताया पातालेश्वर महाराज की कृपा से यज्ञ में कोई कमी नही रहेगी और सभी भक्तो का बहुत अच्छा सहयोग मिल रहा है
प्रतिदिन गो महायज्ञ,गोदान पूजा, श्री वेद पारायण महायज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा विधक संस्कार व यज्ञोपवीत संस्कार उत्सव का आयोजन 18 मई को वृहद रूप से किया जाएगा और रात में रामलीला का भी कार्यक्रम प्रदेश चर्चित कलाकारों के द्वारा भगवान की लीला का मंचन होगा कार्यक्रम का आयोजन तुरीयानन्द महाराज जी की देखरेख में किया जा रहा है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know