जालौन के कई क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ गिरे ओले
मानसून ब्रेकिंग।
मौसम ने ली करवट गरज के साथ पड़े ओले।
गर्मी के दिनों में सर्दी की आहट।
रिपोर्टर सौरभ त्यागी जालौन
जालौन
बदला मौसम का मिजाज किसानों की फसले हुई चौपट।
कई जगह आज भी किसानों की फसलें खेतों में पड़ी।
तेज हवाओं के साथ बारिश।
ओलो ने छीनी किसान के चेहरे की मुस्कान।
जनपद जालौन के कई क्षेत्रों में पड़े बारिश के साथ ओले।
इंसान की तरह मौसम भी बदल रहा है अपना रंग।
जहां अप्रैल और मई में तेज धूप के साथ गर्मी पढ़ना शुरू होती थी।
लेकिन इस समय मौसम सर्द दिखाई दे रहा।
ब्यूरो रिपोर्ट
*टीम मीडिया मदारीपुर*
महेन्द्र गौतम/सौरभ त्यागी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know