दबंगों ने अधेड़ को मारपीट कर किया घायल
दबंगों ने अधेड़ को मारपीट कर किया घायल
बिधूना । गेहू की फसल की मडाई के दौरान थ्रेसर से धूल जाने पर दबंगों ने अधेड को लाठी डंडो से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। अधेड द्वारा पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस ने अधेड को उपचार के लिये सामदुायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में भर्ती कराया और मामले में जाचंकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के पुर्वा कन्हा निवासी मनोज तिवारी पुत्र शिवप्रकाश तिवारी अपने खेतों गेहू की फसल की मडाई कर रहा था। मडाई के दौरान उठ रही धूल को लेकर पास के खेतों कार्य कर रहे आधा दर्जन दबंग गाली गलौज करने लगे। जब उसके द्वारा गाली गलौज का विरोध किया तो दबंगो ने युवक को लाठी डण्डों से मारपीटकर लहूलुहान कर दिया। जानकारी मिलने पर परिजनों ने मनोज को लेकर कोतवाली बिधूना पहुंचे और शिकायती पत्र दिया। पुलिस ने मनोज को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर घायलावस्था के चलते सैंफई रिफर किया है। केातवाल ललित कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है मामले में कार्यवाही की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know