तीन मंजिला बेसमेंट में लगी भीषण आग,भारी नुकसान
तीन मंजिला बेसमेंट में लगी भीषण आग,भारी नुकसान
फर्नीचर की दुकान में तीन दमकल मशीनों ने आग पर पाया काबू
औरैया। शहर के तिलक इंटर कॉलेज के समीप शुक्रवार की सुबह एक तीन मंजिला फर्नीचर की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गयी। आग लगने से पास पड़ोस के लोगों में हड़कंप मच गया। आग लगने की सूचना फायर स्टेशन एवं कोतवाली पुलिस को दी गयी। जानकारी मिलने पर कोतवाल एवं दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। एनटीपीसी से भी दो गाड़ियां आ गई। पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था। प्रतिष्ठान की मालिक हूं अग्निशमन यंत्र लगाने के लिए तीन बार नोटिस दिए जाने की बात कही गयी है। इसके बावजूद भी दुकानदार ने संज्ञान नहीं लिया और आग लगने की घटना घटित हो गयी।
स्थानीय इटावा रोड तिलक इंटर कॉलेज के सामने स्थित अरुण कुमार गुप्ता की रॉयल फर्नीचर की दुकान में शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे अज्ञात कारणों से तीन मंजिला दुकान के बेसमेंट में अज्ञात कारणों से आग लग गई आग की लपटों व धुंआ को देखकर आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आग लग जाने की सूचना पर दमकल विभाग की जवाबदारी समीर पहुंच गई इसके अलावा भीषण आग पर नियंत्रण करने के लिए एनटीपीसी से भी दो गाड़ियां आ गई करीब 2 घंटे अथक परिश्रम कर आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकान का काफी सामान जलकर नष्ट हो चुका था, वही लाखों रुपए नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक चारू निगम भी मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रमेश चंद्र यादव ने बताया कि प्रतिष्ठान संचालक को तीन बार अग्निशमन यंत्र लगाने के लिए नोटिस दिया गया है। इसके बावजूद वह नहीं चेता और आग लगने की घटना घट गई। गनीमत यह रही कि दूसरी मंजिल तक आग नहीं पहुंची अन्यथा बड़े स्तर पर नुकसान हो सकता था। समाचार लिखे जाने तक आग लगने से हुए नुकसान का अनुमान नहीं लगाया जा सका था। कुल मिलाकर लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। इसके अलावा शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know