पूर्व सैनिक समाज सेवा समिति ने सांसद को मांगों से संबंधित सौंपा ज्ञापन
पूर्व सैनिक समाज सेवा समिति ने सांसद को मांगों से संबंधित सौंपा ज्ञापन
मांगे पूरी न होने पर निर्णायक आंदोलन शुरू करने की भी दी चेतावनी
बिधूना,औरैया। पूर्व सैनिक समाज सेवा समिति द्वारा समान रैंक समान पेंशन की विसंगतियां दूर कराने मिलिट्री सर्विस पे से उपजा भेदभाव दूर कराए जाने आदि 16 सूत्रीय मांगों को लेकर भाजपा सांसद को राष्ट्रपति के लिए एक ज्ञापन सौंपा है। पूर्व सैनिक सेवा समाज समिति के द्वारा शुक्रवार को बिधूना कस्बे में कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद सुब्रत पाठक को महामहिम राष्ट्रपति के लिए सौंपे गये ज्ञापन में समान रैंक समान पेंशन की विसंगतियां दूर कराने मिलिट्री सर्विस पे से उपजा भेदभाव अन्याय दूर कराने डिसेबेल्टी पेंशन में भेदभाव विसंगति दूर कराने रिजर्वनिष्ट पेंशनर्स को ओआरओपी दिलाए जाने मानद पद देने पर आर्थिक लाभ दिलाए जाने प्री मेच्योर रिटायर होने वाले को ओआर ओपी दिलाने जेसीओ व जवानों का पक्ष सुने जाने आदि 16 सूत्रीय मांगों से संबंधित ज्ञापन पर जल्द अमल कराने की मांग करते हुए जल्द मांगे पूरी ना होने पर निर्णायक आंदोलन शुरू करने की भी चेतावनी दी गई है। भाजपा सुब्रत पाठक ने पूर्व सैनिकों को मांग पत्र को महामहिम राष्ट्रपति तक पहुंचाने का भरोसा दिया गया है। ज्ञापन सौंपने के मौके पर भारी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know