प्रधानमंत्री मोदी ने किया औरैया में एफएम का शुभारंभ
प्रधानमंत्री मोदी ने किया औरैया में एफएम का शुभारंभ
वर्चुअल कार्यक्रम के अवसर पर सुना गया पीएम का भाषण
दूरदर्शन केंद्र की बिल्डिंग में बनाया गया एफएम स्टेशन
औरैया। शहर के दूरदर्शन केंद्र में शुक्रवार को एफएम सेंटर का शुभारंभ वर्चुअल किया गया, जिसमें औरैया भी शामिल था। दूरदर्शन केंद्र में 100 वाट का हाई पावर एफएम ट्रांसमीटर लगा है। 30 किलोमीटर की परिधि में लोग एफएम रेडियो का आनंद उठा सकेंगे। शुभारंभ के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें सभी ने प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी का भाषण सुना। एवं जनपद को दी गई सौगात के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।
एफएम के लिए संपूर्ण देश में केवल 91 शहर चयनित हुए हैं। जिसमें औरैया को भी इस योजना में शामिल किया गया है। शुक्रवार को प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल इसका शुभारंभ कर जनपद वासियों को समर्पित कर दिया। एफएम चैनल पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें जिलाधिकारी पीसी श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक चारू निगम, सांसद रामशंकर कठेरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्रा सहित तमाम लोग शामिल रहे। टीवी स्क्रीन पर सभी ने प्रधानमंत्री का भाषण सुना। शुभारंभ होने के बाद सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक 100.0 मेगा हर्टेज पर लोगों को यह सेवा उपलब्ध मिलेगी। दिल्ली, इसके अलावा गोरखपुर से प्रसारित होने वाले मनोरंजन, समाचार, रोजगार परक सूचनाओं से किसानों और नौजवानों का लाभ होगा। 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री मन की बात का 100 वां कार्यक्रम करेंगे। इस अवसर पर जिले के सभी गांवों में मन की बात कार्यक्रम से जोड़ने का काम किया जाएगा। इस शुभारंभ के दौरान प्रमुख रूप से उपनिदेशक आकाशवाणी लखनऊ आरवी सिंह, अभियंत्रण प्रमुख रविंद्र किशोर, सीनियर टेक्नीशियन राज्यमंत्री अजीत पाल सिंह, सांसद रामशंकर कठेरिया, सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष राजेश उर्फ बबलू बाजपेई, भाजपा नेता विवेक पाठक, श्यामू समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know