दिल्ली हरियाणा पंजाब जयपुर के लिए दौड़ रही बिना परमिट बसें
दिल्ली हरियाणा पंजाब जयपुर के लिए दौड़ रही बिना परमिट बसें
अवैध बसों से अवैध तस्करी का माल ढोए जाने की चर्चाएं पुलिस खामोश
बिधूना,औरैया। बिधूना क्षेत्र से अवैध रूप से दिल्ली हरियाणा, पंजाब, जयपुर आदि के लिए प्रतिदिन बिना परमिट बिना अनुमति के अवैध रूप से संचालित एसी डबल डेकर सादा डबल डेकर बसों से सवारियों के साथ ही तस्करी का अवैध माल नियम विरुद्ध ढोए जाने की चर्चाएं आम होने के बावजूद पुलिस चुप्पी साधे हुए हैं। जिससे बेखौफ होकर तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है।
इन दिनों बिधूना के साथ ही अछल्दा रामगढ़ याकूबपुर बेला मल्हौसी सहार कुदरकोट उमरैन ऐरवाकटरा आदि कस्बों से प्रतिदिन लगभग आधा सैकड़ा एसी डबल डेकर बसें एवं साधा डबल डेकर बसें बिना परमिट बिना सरकारी अनुमति के परिवहन व पुलिस की आंखों के सामने सरेआम संचालित हो रही हैं। यही नहीं इन अवैध रूप से संचालित बसों के संबंध में जनचर्चा तो आम यह है कि इन बसों में सवारियां ढोना तो एक बहाना है बल्कि इन बसों के माध्यम से अवैध रूप से बड़े पैमाने पर अवैध तस्करी का माल ढोकर बड़े पैमाने पर अंधी कमाई की जा रही है। ऐसा नहीं है कि इन बसों द्वारा अवैध तस्करी का माल ढोए जाने की जानकारी संबंधित पुलिस प्रशासन को नहीं है बल्कि यह सब जानते हुए भी वह चुप्पी साधे हुए हैं। इसका प्रमुख कारण बस संचालकों से मोटी बधौरी वसूला जाना माना जा रहा है। प्रभावशाली दबंगों द्वारा अवैध रूप से संचालित की जा रही इन बसों के कारण सरकारी बसों के राजस्व को भी नुकसान पहुंच रहा है वहीं दिल्ली पंजाब हरियाणा राजस्थान से अवैध प्रतिबंधित तस्करी का माल भी सरेआम लाया जा रहा है। बताया गया है कि इन प्रभावशाली बस संचालकों की रूटों से संबंधित अधिकारियों व पुलिस से भी मोटी बधौरी के बल पर सांठगांठ है और इसी कारण इन बसों का अवैध माल पकड़ने की कोई भी हिम्मत नहीं जुटाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know