बम कांड के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बम कांड के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने 10 देशी बम किये बरामद, ग्राम चपटा का मामला
औरैया। पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया दिगम्बर कुशवाहा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी अजीतमल भरत पासवान के निकट पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी अजीतमल शशिभूषण के नेतृत्व में एसओजी टीम औरैया व थाना अजीतमल पुलिस टीम द्वारा पूर्व में ग्राम चपटा थाना अजीतमल में हुई बम विस्फोट की घटना से संबन्धित विस्फोटक अधिनियम में वांछित अभियुक्त के संबन्ध में मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम चपटा में हुए बम विस्फोट की घटना से सम्बन्धित जिस व्यक्ति की काफी दिनों से तलाश कर रहे है। वह व्यक्ति अपने हाथ में एक थैला लटकाये ग्राम प्रेमनगर के पहले पुलिया के पास खड़ा है और किसी का इन्तजार कर रहा है।
इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसओजी औरैया पुलिस टीम व थाना अजीतमल पुलिस टीम द्वारा सयुक्त रूप से बड़ी कार्यवाही करते हुये आवश्यक घेराबन्दी कर वांछित अभियुक्त इसरार उर्फ पल्ली पुत्र सत्तार खाँ निवासी ग्राम दलेल नगर थाना अजीतमल जनपद औरैया को ग्राम प्रेम नगर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से कपड़े के थैले से 10 अदद जिन्दा बम मौके से बरामद किये गये। जिसे मौके पर ही सिखलाये गये तरीके से निष्क्रिय किया गया। पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त से पूछतांछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि 21 मार्च 2023 को ग्राम चपटा में हुये बम विस्फोट की घटना में जो बम फटे थे। उसके लिये बम व बारूद मैंने ही आफताब व इरसाद को दिया था तथा बम विस्फोट की घटना में बम उपलब्ध कराने की बात स्वीकार कर रहा हूँ। गिरफ्तार करने वाली टीम-प्रथम टीम एसओजी औरैया-एसओजी प्रभारी उ0नि0 प्रवीन कुमार, आरक्षी दीपक कुमार, आरक्षी नवीन कुमार, आरक्षी सर्वेश, आरक्षी सुभाष, आरक्षी आकाश, आरक्षी ललित, आरक्षी विजय कान्त, आरक्षी दुष्यंत फौजदार, आरक्षी सुबोध व द्वितीय टीम थाना अजीतमल- प्र0नि0 शशिभूषण मिश्र (प्रभारी निरीक्षक), उ0नि0 प्रदीप कुमार अवस्थी, उ0नि0 दिनेश कुमार, हे0का0 राम भरत का0 राकेश कुमार आदि शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know