सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना के हाल बेहाल
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना के हाल बेहाल
एक बार फिर सरकारी अस्पताल सुर्खियों में
पुत्र का आरोप समय से इलाज न मिलने से उसके पिता की हुई मौत
20 मिनट इंतजार करने के बाद पहुंचे चिकित्सक
बिधूना । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में उपचार के दौरान आक्सीजन के अभाव में मरीज की मौत हो गई। मरीज के पुत्र का आरोप है सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना लाने पर उसके पिता जीवित अवस्था में थे समय से इलाज न मिलने व चिकित्सकों की लापरवाही से उसके पिता की मौत हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के चैकी रूरूगंज के ग्राम रूरूकला निवासी बृजकिशोर प्रजापति को अचानक सांस लेने में दिक्कत हुई। दिक्कत होने पर बृजकिशोर का पुत्र अमित व अन्य लोग बिधूना कस्बे में उपचार के लिये एक प्राइवेट अस्पताल में ले आये। जहां चिकित्सकों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में ले जाने की सलाह दी। बृजकिशोर के पुत्र अमित का आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में जाने पर चिकित्सक मौजूद नहीं मिले। 20-25 मिनट इन्तजार करने के बाद चिकित्सक आये और बृजकिशोर को बेड पर लिटाया इसके बाद आक्सीजन लगाने की कहने पर आक्सीजन सिलेण्डर लगाया। आरोप है कि आक्सीजन सिलेण्डर पहले से खाली था जिससे आक्सीजन के अभाव में मरीज की मौत हो गई। पुत्र का आरोप है चिकित्सकों द्वारा समय से इलाज न करने पर उसके पिता की मौत हो गई। वहीं चिकित्सक कृपाराम का कहना है कि बृजकिशोर को प्राथमिक उपचार में मृत पाया गया था। समाचार लिखने तक शव पोस्टमार्टम के लिये नहीं भेजा जा सका था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know