किसी को मिला आम किसी को मिली इमली तो किसी को मिली घंटी
किसी को मिला आम किसी को मिली इमली तो किसी को मिली घंटी
निकाय चुनाव मतदान के लिए प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह दिए गए आवंटित
औरैया। निकाय चुनाव के लिए आज अध्यक्ष एवं सभासद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गये। इस दौरान तहसील परिसर में लोगों का आवागमन समयावधि तक बना रहा। प्रत्याशी अपना चुनाव चिन्ह लेकर साथ में आये समर्थकों का हौसला आफजाई कर रहे थे।
नामांकन के दौरान प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह के रूप में अनाज ओसाता हुआ किसान, आम, उगता हुआ सूरज, खड़ाऊ, गमला, गाजर, ओखली, इमली, खजूर का पेड़, कलम, कार, किताब, गुलाब, घंटी, चश्मा, छाता, झोपड़ी, तोप, मुकुट, डमरू, कुल्हाड़ी, केला, तरकस, तराजू , ताला-चाबी, त्रिशूल व ड्रम आदि आवंटित किए गये हैं। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रत्याशीगण सक्रिय भूमिका में आ गये हैं। इतना ही नहीं वह लोग अपने समर्थकों के साथ निकाय चुनाव मिशन फतेह करने की गुपचुप रणनीति बना रहे हैं। इतना ही नहीं प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद नुक्कड़ सभाओं का ग्राफ बढ़ेगा। इस दौर में संबंधित प्रत्याशी को अपने- अपने वार्ड एवं संबंधित क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता से मिलने जायेगे। इस दौरान कोरोना संक्रमण एवं 144 धारा का कितना अनुपालन किया जाएगा यह देखना बाकी है। शहर में अध्यक्ष एवं सभासद पदों के लिए राजनैतिक दलों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी अपनी टीमें बनाकर वोट मांगने के लिए तैयारी कर चुके हैं। कुछ राजनीतिक दलों द्वारा वोट खरीदे जाने की आशंका को नकारा नहीं जा सकता है। इसके लिए एजेंटों की मुख्य भूमिका होगी। विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने-अपने चुनाव संचालकों को जिम्मेदारी सौप दी है। जिसमें कोई मीडिया को मैनेज कर रहा है तो कोई जनता को सब्जबाग दिखला रहा है। औरैया में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए जनता किसे अपना समर्थन देती है, इस पर अभी कयास लगाना जल्दबाजी होगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know