भाजपा ने अर्चना शिवहरे को उतारा चुनाव मैदान में
*भाजपा से श्रीमती अर्चना शिवहरे को घोषित किया प्रत्याशी*
उरई जालौन। नगर निकाय चुनाव में भाजपा, से नगर निकाय के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से नगर कदौरा में अपना प्रत्याशी घोषित की घोषणा।की नगर पंचायत चुनाव नगर के विकास के लिए एक अहम माना जाता है नगर की जनता अच्छे प्रत्याशी का चयन कर अपने-अपने नगर के विकास में अहम योगदान करती है। जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों के अलावा हर प्रत्याशी के लिए पूरी जांच पड़ताल कर अपना समर्थन कर उसे 5 साल तक नगर के विकास की जिम्मेदारी सौंपती है। चुनाव लड़ने के लिए पार्टियों में दर्जनों उम्मीदवार अपना अपना आवेदन कर टिकट की लाइन में लगे रहते हैं पार्टी भी तमाम आवेदनों पर विचार विमर्श कर मंथन कर मानक का आकलन कर उसमें एक प्रत्याशी का चयन करती है दर्जनों आवेदन में सिर्फ एक प्रत्याशी का चयन करके शेष आवेदकों को निराश होना पड़ता है जो पार्टी हित में सोच रखते हैं वह सब भूलकर चयनित प्रत्याशी का समर्थन करते हैं इस बार नगर पचायत चुनाव नगर का प्रत्याशी अपने अपनी-अपनी पार्टी से टिकट के दावेदार थे लेकिन अंत में पार्टियों ने अपने अपने पत्ते खोल दिए और पार्टी ने इस बार बड़ा मंथन कर देर रात्रि अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जहां भारतीय जनता पार्टी ने श्रीमती अर्चना शिवहरे को अपना प्रत्याशी बनाया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know