बिधूना । अपनी ससुराल से गांव वापस आ रहे युवक की बाइक बिधूना बेला मार्ग पर कमलपुर नहर भटठा के
बिधूना । अपनी ससुराल से गांव वापस आ रहे युवक की बाइक बिधूना बेला मार्ग पर कमलपुर नहर भटठा के समीप अनियंत्रित होकर गिर पडी जिससे युवक घायल हो गया। मौजूद राहगीरों ने एम्बुलेन्स की सहायता से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में भर्ती कराया।
थाना अछल्दा के ग्राम पसईपुर निवासी बंटू पुत्र अमर चन्द्र बुधवार को बेला थाना क्षेत्र के ग्राम झबरा में अपनी सुसराल गया था। वापस आते समय बिधूना बेला मार्ग पर कमलपुर नहर के समीप भटठा के समीप अनियंत्रित होकर बाइक फिसल गई। जिससे बंटू गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके से निकल रहे राहगीरों ने युवक को एम्बुलेन्स की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिधूना में भर्ती कराया जहां युवक को उपचार किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know