बिधूना नगर पंचायत चुनाव के प्रत्याशी वोट के लिए घर घर दे रहे दस्तक
बिधूना नगर पंचायत चुनाव के प्रत्याशी वोट के लिए घर घर दे रहे दस्तक
बिधूना,औरैया। बिधूना नगर पंचायत चुनाव के नामांकन के बाद अध्यक्ष व सभासद पद के प्रत्याशियों व उनके समर्थकों द्वारा घर घर जाकर मतदाताओं को लुभावने सब्जबाग दिखाकर वोट मांगने की कवायद तेज कर दी गई है। चुनाव में अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी वैभव गुप्ता सपा प्रत्याशी प्रदीप कश्यप बसपा प्रत्याशी अवनीश गुप्ता विक्की जयहिंद अपनी अपनी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ घर घर जाकर नगर पंचायत के विकास के लुभावने सब्जबाग दिखाकर मतदाताओं से वोट की गुहारें लगाते नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं निर्दलीय प्रत्याशी आदर्श मिश्रा सपा से बगावत कर चुनाव मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अमित कुमार बाथम ललतू भी अपने समर्थकों सहयोगियों के साथ मतदाताओं के घर-घर दस्तक देकर वोट मांग रहे हैं। यही नहीं अन्य सभी निर्दलीय प्रत्याशी भी अपने समर्थकों के हुजूम लेकर मतदाताओं से वोट की गुजारिशें करते नजर आ रहे हैं। नगर पंचायत के 15 वार्डों में सभासद पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे सभासद के प्रत्याशी भी रात दिन एक करके मतदाताओं को रिझाने पटाने में प्राण प्रण से जुटे नजर आ रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know