उमरी में अस्पताल बनवाना मेरी पहली प्राथमिकता
नगर पंचायत उमरी में निर्दलीय प्रत्याशी का जनता कर रही समर्थन ।
ब्यूरो सौरभ त्यागी जालौन
उमरी जालौन
साडे आठ हजार की वोटिंग होने के बावजूद भी नगर पंचायत उमरी में एक अस्पताल की सुविधा भी नहीं है जिसको लेकर ग्रामीणों को अपनी बीमारी के लिए माधवगढ़ या जालौन जाना पड़ता है निर्दलीय प्रत्याशी ने अस्पताल के मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए कहा क यदि वह चुनाव मैदान में जीत कर आए तो सबसे पहले अस्पताल का निर्माण करवाएंगे
नगर पालिका निकाय चुनाव में जनपद जालौन हर जगह चुनाव एक नया मोड़ ले ता दिखाई दे रहा है चाहे वो उरई हो या जालौन या कोंच तथा नगर पंचायत उमरी सभी जगह प्रत्याशी जनता को अपनी ओर खींचने के भरकस प्रयास में लगे हुए हैं जनता भी पार्टी के प्रत्याशियों के साथ निर्दलीय प्रत्याशियों में भी ज्यादा दिलचस्पी लेती दिखाई दे रही है नगर पंचायत उमरी की बात करें तो वहां पर निर्दलीय प्रत्याशी बृजभान सिंह चुनाव मैदान में उतरे हैं और जनता उनका भरपूर समर्थन भी कर नहीं है। बृजभान सिंह की पत्नी नीता अपने पति के लिए जनसंपर्क कर रही हैं जबकि पहले से ही महिलाओं मे उनकी अच्छी पकड़ है जिससे महिलाएं भी उनके समर्थन में दिखाई दे रही है । प्रत्याशी ब्रजभान सेंगर ,नीता सेंगर उनकी पत्नी , मनीष दुबे, समाजवादी पार्टी नेता भग्गू लाल ,समाजवादी पार्टी नेता राजू बाथम,राजा सेंगर , छोटू सेंगर ,भूरे सेंगर ,समाजवादी नेता गोलू दुबे ,कप्तान सेंगर ,शीलू सेंगर जगलर ठाकुर , अंकू सेंगर सहित कई नगरवासी उनके समर्थन में नगर भ्रमण कर रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know