ट्रेन के आगे कूदा युवक,रात में पड़ा रहा छत विक्षित शव
ट्रेन के आगे कूदा युवक,रात में पड़ा रहा छत विक्षित शव
जानवर भी नोचते रहे,सुबह पुलिस ने शव के टुकड़े बटोरे
औरैया। फफूँद रेलवे स्टेशन के पूर्वी और बिझाई रेलवे अंडरपास के निकट एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी। जिससे उसके चिथड़े उड़ गये। सूचना पर पहुंची पुलिस रात में शव के अवशेष ले आई, लेकिन शव के काफी टुकड़े ट्रैक पर पड़े रह गये। जिसे सुबह जानवर घसीटते दिखे। पुलिस ने फिर पहुंचकर शेष शव के अवशेष बटोरे। मृतक की पहचान नही हो पाई है।
मंगलवार की देर रात करीब 30 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा तो शव क्षत विक्षित था। जिससे अनुमान लगाया गया कि युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी होगी। पुलिस रात में शव के अवशेष ले आई थी लेकिन रेलवे ट्रैक पर काफी अवशेष बिखरे पड़े रहे। बुधवार की सुबह कुछ कुत्ते शव के अवशेष लिए गांव तक पहुंचे, तो गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस दोबारा मौके पर पहुंची और शव को अवशेषों को एकत्रित कर शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखवाया है। घटना के संबंध में उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया सूचना मिलने पर वह मंगलवार की देर रात घटनास्थल पर गये थे। बिझाई रेलवे अंडरपास के निकट शव के अवशेष काफी दूरी तक बिखरे पड़े थे। मृतक के दो हाथ मिले हैं। सीधे हाथ पर ओम लिखा हुआ है, और उसके पास से शिनाख्त के लिए कुछ नहीं मिला है। रात में दिखाई ना पड़ने पर शव के कुछ अवशेष आसपास पड़े रह गये थे। सुबह उनको भी एकत्रित कर मोर्चरी में रखवाया गया है, और शव के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक दिगंबर कुशवाहा भी मौके पर पहुंचे और पड़ताल की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know