बिधूना के पूर्व चेयरमैन आदर्श मिश्रा अध्यक्ष का लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
बिधूना के पूर्व चेयरमैन आदर्श मिश्रा अध्यक्ष का लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव
सहयोगियों युवाओं व जनता की मंशा से निर्णय लेने का किया ऐलान
बिधूना,औरैया। बिधूना नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष आदर्श कुमार मिश्रा ने इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष आदर्श कुमार मिश्रा ने बताया है कि उनके द्वारा नगर की जनता अपने सहयोगियों व युवाओं की मंशा के मुताबिक नगर पंचायत अध्यक्ष पद का निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया है कि उनके पिता पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीकांत मिश्रा मेरी धर्मपत्नी स्वर्गीय मनोज कुमारी मिश्रा व मेरे स्वयं के द्वारा भी पूर्व में अध्यक्ष के पद पर रहकर नगर के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए गये और यही कारण है कि नगर के सम्मानित मतदाताओं द्वारा उन पर पिछले कई चुनावों में भरोसा जताया गया और इसके लिए वह नगर की जनता के आभारी भी है। उन्होंने कहा कि सम्मानित मतदाताओं ने यदि उन्हें अध्यक्ष पद पर पुनः काबिज किया तो नगर की प्रमुख समस्याओं के निराकरण सर्वांगीण विकास और नगर पंचायत के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाओं को प्रत्येक परिवार को बेहतर ढंग से उपलब्ध कराने के साथ जनता की भावनाओं की कसौटी पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं निर्दलीय प्रत्याशी श्री मिश्रा ने नगर के सम्मानित मतदाताओं से अध्यक्ष पद पर पुनः काबिज करने की भी अपील की है। इस मौके पर हरी चौबे, विवेक शुक्ला, अनिल मिश्रा, धीरेंद्र त्रिवेदी, अवनीश भदौरिया, सत्यम त्रिवेदी, डीपी सिंह सेंगर, रवींद्र मिश्रा आदि प्रमुख लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know