उरई मे हुयी डॉ अम्बेडकर बैचारिक जनसभा
डॉ अंबेडकर सांस्कृतिक वैचारिक जनसभा हुई
ब्यूरो सौरभ त्यागी
उरई जालौन
बहुजन नायक जन्मोत्सव संयुक्त समिति के तत्वाधान में एवं सहयोगी संगठनों के सहयोग से बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती पर डॉ अंबेडकर वैचारिक सांस्कृतिक जनसभा एवं भीम मेले का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक वैचारिक जनसभा में जनता डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर डॉ एमपी सिंह ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने अपना सारा जीवन दलित,पिछड़ों एवं महिलाओं के उत्थान के लिए लगा दिया बाबा साहब अंबेडकर की बृहद सोच एवं विचारधारा के बदौलत ही बहुजन समाज प्रगति पथ पर अग्रसर हो सका किंतु आज दोहरी मानसिकता के लोग बाबासाहेब आंबेडकर की विचारधारा एवं उनके द्वारा बनाए गए संविधान को खत्म करना चाहते हैं जिसे बहुजन समाज कतई नहीं होने देगा उन्होंने कहा कि सरकार सरकारी क्षेत्रों को निजी क्षेत्र में देकर आरक्षण एवं बहुजन समाज को कमजोर करने का काम कर रही है। जिससे सबका साथ सबका विकास का नारा खोखला साबित हो रहा है।
विदुषी विशाखा ने कहा कि बहुजन समाज एवं महिलाओं की तरक्की बाबा साहब के द्वारा दिए गए शिक्षा के अधिकार से हुई है इसलिए बहुजन समाज एवं महिलाओं को उच्च एवं मेडिकल टेक्निकल शिक्षा प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए उन्हें शिक्षा में किसी से पीछे नहीं रहना चाहिए। और महिलाओं को बाबा साहब का कृतज्ञ होते हुए अपने घर गृहस्थी के साथ-साथ उनके मिशन को बढ़ाने के लिए आगे आना चाहिए।
जन्मोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मान्यवर कांशीराम साहब के जीवन संघर्ष पर शोध करने वाले डॉ संजीव कुमार पाल ने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर ने दलितों के साथ ही पिछड़े समाज एवं नारियों के उत्थान के लिए बहुत से कार्य किए जिनके कारण आज महिलाएं एवं पिछड़े समाज के लोगों को शासन-प्रशासन पंचायत के साथ शिक्षा एवं रोजगार में अनुपातिक भागीदारी मिल रही है।
इस अवसर पर दीपेंद्र सिंह एवं उनकी टीम ने बाबा साहब अंबेडकर के जीवन दर्शन को लघु नाटक एवं गीतों के माध्यम सजीव चित्रण किया।
कृपाराम वर्मा 'कृपालु' ने अपनी कविता के माध्यम से माहौल को लोटपोट एवं सोचने पर मजबूर कर दिया। रमेश बाल्मीकि एवं उनकी टीम द्वारा भोजन परोसने की जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाहन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता माताप्रसाद प्रजापति जी ने किया एवं संचालन लोकेश पाल एवं उमेश ओमरे एवं दीपेंद्र सिंगर ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर शम्भुदयाल पूर्व कमिश्नर,विजय चौधरी पूर्व चेयरमैन,एडवोकेट सुरेश गौतम पूर्व अध्यक्ष बार की गरिमामय उपस्थिति रही उर्मिला सोनकर खाबरी पूर्व एडिशनल कमिश्नर,जेपी गौतम,राजू कुठोंद का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से किशन बाबू, रामऔतार सिंह, गौतम सुंदर सिंह शास्त्री प्रवेंद्र पाल सिंह राजेंद्र सिंह,शत्रुघ्न सिंह राजपूत,रमेश श्रीवास,कमल सिंह दोहरे ,नाथूराम बौद्ध,राजेन्द्र सिंह पाल,पुनीत भारती,दीपक वर्मा,देवेंद्र जाटव,महेंद्र दोहरे,रमाकांत दोहरे,राजकुमार गौतम,अजय चौधरी,मुंनेश दोहरे,संतकुमार शिरोमणि,गजेंद्र गौतम,भरत लाल,चंद्रदेखर,प्रदीप गौतम,जितेंद्र बाबू,डॉ महेश प्रताप,नरेश चंद्र,रामेंद्र कुमार,रमेश बाल्मीकि,प्रवेश प्रखर,मानवेन्द्र आदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know