औरैया dm sp ने जाकर देखी परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था
औरैया dm sp ने जाकर देखी परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था
सूबे की सरकार की नकल विहीन परीक्षा की सख्त मंशा के तहत आज यूपी के औरैया जनपद में स्वयं dm व sp के द्वारा परीक्षा केंद्रों पर जाना हाल , बोर्ड पेपरों में बोर्ड परीक्षार्थियों cctv कैमरे में दे रहे परीक्षा । नकल विहीन शांतिपूर्वक परीक्षा कराने की जिला प्रशाशन द्वारा कही गई बात ।
यूपी के औरैया जनपद में सदर औरैया तहसील क्षेत्र के नगर पालिका इंटर कालेज में बोर्ड की परीक्षा दे रहे द्वतीय पाली के परीक्षार्थियों की हकीकत व सेंटरों पर cctv कैमरों की हकीकत परखने स्वयं dm व sp पहुंचे
नगर पालिका इंटर कालेज में cctv कैमरे में पेपर दे रहे परीक्षार्थियों समेत परीक्षा कॉपी व पेपर रखने वाले कमरे की सुरक्षा व्यवस्था को देखा ।
जिलाधिकारी औरैया पीसी श्रीवास्तब ने बताया कि जनपद औरैया में कुल 86 परीक्षा केंद्र बनाए गए है तथा इन सभी सेंटरों पर जनपद के सभी sdm तहसीलदार आदि प्रशाशनिक अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाये गये है जो कि लगातार केंद्रों पर जाकर नकल विहीन परीक्षा करवा रहे है ।
अभी तक किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी नही पाई गई है , किसी ने अभी तक पेपर नही छोड़ा है , आज पहला पेपर हिंदी का चल रहा है , कोई भी मुन्ना भाई नही पकड़ा गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know