औरैया मे चलती बाइक में लगी आग, युवक बाल-बाल बचा
औरैया मे चलती बाइक में लगी आग, युवक बाल-बाल बचा
सहार बम्बा रोड स्थित बाराऊ के नजदीक शाम लगभग 6बजे अचानक बाइक में आग लग गई। बाइक सवार युवक हादसे में बाल बाल बचा।
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता औरैया : सहार बम्बा रोड स्थित बाराऊ के नजदीक शाम लगभग 6बजे अचानक बाइक में आग लग गई। बाइक सवार युवक हादसे में बाल बाल बचा।
गौतम सिंह ने बताया कि बाइक के कारबोरेटर के पास लगी पेट्रोल पाइप के पास आग लगी थी। उसने तुरंत बाइक खड़ी की और खुद को बचाया।
गौतमसिंह ने तेजी से बाइक रोकी और साइड स्टैंड लगाकर खड़ा कर दिया। जैसे ही वह बाइक से उतरा तो पूरी बाइक में आग फैल गई। देखते ही देखते पूरी बाइक जल गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know