पुलिस के संरक्षण में ही चल रहे अवैध टेंपो स्टैंड
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता दिबियापुर। प्रदेश सरकार ने भले ही अवैध टेंपो स्टैंड पर कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं, लेकिन शहर में अभी तक ऐसा कुछ नजर नहीं आया है। यहां तक कि ये टेंपो स्टैंड पुलिस के ही संरक्षण में चलते नजर आ रहे हैं। दिबियापुर फफूंद चौराहा , सहायल तिराहा बेला रोड इनके सबसे बड़े ठिकाने हैं। जहां से औसतन दो हजार यात्री हर रोज ढोए जा रहे हैं। हर अड्डे से 30 से 50 छोटे-बड़े टेंपो संचालित होते हैं। तीनों ही अड्डों पर हर समय सिविल और यातायात पुलिस तैनात रहती है।
दृश्य 1: फफूंद चौराहा के चारों ओर खड़े रहते हैं टेंपो
यह शहर का सबसे व्यस्त चौराहा है। अधिक यातायात के चलते सबसे ज्यादा यातायात पुलिस भी यहीं लगती है। इस सबके बावजूद चौराहे के चारों ओर टेंपो यात्रियों को ढोते रहते हैं। शासन के आदेश के बावजूद रविवार को भी यहां किसी तरह की हिचक नजर नहीं आ रही थी। औरैया और फफूंद तक टेंपो दौड़ रहे थे।
दृश्य 2: दिबियापुर सहायल तिराहा से सहार बेला तक भरमार
फफूंद चौराहे से औरैया रोड व फफूंद रोड पर मुड़ते ही टेंपो खड़े नजर आ जाते हैं, जो फफूंद चौराहा तक कई टुकड़ों में बने रहते हैं। यहां से फफूंद और औरैया रोड पर यात्रियों को टेंपो में बैठाया जा रहा था। फफूंद चौराहे पर ट्रैफिक सिपाही और होमगार्ड तथा सहायल तिराहा पर भी ट्रेफिक पुलिस व होमगार्ड ड्यूटी पर तैनात थे। लेकिन टेंपो से लगने वाले जाम पर उनका कतई ध्यान नहीं था। हटाने के बजाए उन्हें व्यवस्थित ढंग से चलाने की सलाह दी जा रही थी। फफूंद और औरैया तक सवारी ढोते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know