औरैया प्राइमरी स्कूल में खाना बनाते समय लगी सिलेंडर में आग
औरैया प्राइमरी स्कूल में खाना बनाते समय लगी सिलेंडर में आग
औरैया जिले के प्राइमरी स्कूल में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब मिड डे मील का खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर में रिसाव की वजह से आग लग गई , आग लगने से खाना बना रही रसोइयों में से एक महिला रसोईया आग की लपट में आ गई जिससे वह बेहोश हो गई । घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया , स्कूल में आग को बढ़ता देख स्कूल प्रशासन ने स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को तत्काल रुप से स्कूल के बाहर निकाला एवं मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और स्कूल के कर्मियों की मदद से आग पर काबू पाया गया , आग लगने की सूचना लगते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची साथ ही साथ जिला अधिकारी पीसी श्रीवास्तब भी मौके पर पहुंचे।
औरैया सदर कोतवाली क्षेत्र के बिरिया गांव में स्थित एक प्राइमरी स्कूल में उस समय एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब मिड डे मील का खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर में रिसाव की वजह से आग लग गई , आग इतनी भयानक थी कि आग की लपटें ऊपर तक जाने लगी जिसको देख वहां मौजूद रसोईया रसोई से बाहर निकली गई , आग की लपटों की वजह 1 महिला रसोइया बेहोश हो गई जिसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
आग को बढ़ता देख स्कूल में मौजूद बच्चों को स्कूल अध्यापकों ने स्कूल से सुरक्षित बाहर किया व इसके साथ ही आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीणों की मदद से स्कूल प्रशासन ने किसी तरह आग पर काबू पाया । स्कूल प्रशासन ने फायर बिग्रेड को सूचना दे दी गई थी , वही जानकारी लगते ही जिलाधिकारी भी खुद मौके पर पहुंचे
हादसे की जानकारी देते हुए शिक्षक ने बताया कि रसोई में मिड डे मील का खाना बन रहा था सिलेंडर खत्म होने के बाद जैसे ही दूसरा सिलेंडर लगाया गया तो अचानक सिलेंडर ने आग पकड़ ली , आग पकड़ता देख वहां चीख-पुकार मची , आग पर काबू पाने के लिए हम लोगों ने पानी से आग बुझाने का प्रयास किया जिसके बाद आग की लपटें बढ़ता देख फायर बिग्रेड को भी सूचना दी , लेकिन तब तक हम लोगों ने आग पर किसी तरीके से काबू पा लिया , आग की लपटों से महिला रसोइया बेहोश हो गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know