Auraiya news :औरैया मे दोहरे हत्याकांड से फैली सनसनी-रंजिस को लेकर शिक्षामित्र को मारी गोली व आरोपी को ग्रामीणो ने पीटपीट उतारा मौत के घाट-जानिये पूरा मामला
उत्तरप्रदेश न्यूज़ 21 संवाददाता औरैया
कोतवाली क्षेत्र के गांव भीखापुर में पुरानी रंजिश को लेकर एक ने शिक्षामित्र की गोली मारकर हत्या कर दी। गुस्साए ग्रामीणों ने हत्या करने वाले वकील के एक साथी की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल हो गया। दो पक्ष आमने सामने हो गए। गांव में भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया। एसपी मौके पर पहुंच गई।
भीखापुर का मजरा बरीपुर माफी निवासी बबलू सेंगर और रामवीर राजावत में बीस साल पुरानी रंजिश है। बताते है कि बबलू सेंगर के भाई की वर्चस्व की हत्या हो गई थी। हत्या का आरोप रामवीर के फौजी भाई कमल पर लगा था। इस मामले में कमल न्यायालय से बरी हो गया। बबलू सेंगर औरैया में रहने लगे और जिला न्यायालय में फौजदारी के वकील थे। रामवीर सिंह राजावत गांव में शिक्षामित्र है। सोमवार को गांव में एक तेहरवीं कार्यक्रम में था। जिसमें बबलू सेंगर और रामवीर दोनों पहुंचे। दोनों ने तेहरवीं भोज किया। इसी दौरान वर्चस्व को लेकर कमेंटबाजी हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बबलू सेंगर ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से शिक्षा मित्र रामवीर की हत्या कर दी। हत्या से हड़कम्प मच गया। रामवीर के परिजन व अन्य ग्रामीण दौड़े और भाग रहे एक युवक की लाठियों से पीटकर हत्या कर दी। घटना से गांव में दहशत फैल गई।
पूरा गांव छावनी में तबदील
सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंच गई। गांव में तनाव का माहौल है। पूरा गांव छावनी बन गया। ग्रामीणों का मानना था कि गोली मारने वाले बबलू सेंगर एडवोकेट को पीटकर मार दिया गया। एसपी चारु निगम ने बताया कि पुरानी रंजिश में बबलू सेंगर अपने पांच साथियों के साथ आये और रिवाल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी। बब्लू सेंगर फरार है। उसके एक साथी की ग्रामीणों ने पीटकर हत्या कर दी। हत्यारोपी के मृतक साथी की पहचान कराई जा रही है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know