औरैया युवती का अपहरण , अपहरणकर्ता की गाड़ी पलटी
औरैया युवती का अपहरण , अपहरणकर्ता की गाड़ी पलटी
संवाददाता बल्लू शर्मा
औरैया जनपद में बिधूना कोतवाली क्षेत्र में सुबह-सुबह युवती के अपहरण से मचा हड़कंप गया।जब युवती, अपनी दो विवाहित बहनों के साथ लौट रहीथी।तो अविवाहित युवती को बस से उतरकर ई रिक्शा से जा रही थी। तभी अपहरणकर्ताओं ने गाड़ी लगा कर किया युवती का अपरहण करने की कोशिश की गई लेकिन बहनों के, विरोध करने पर युवती के बड़ी बहन को कट्टा की बट मारकर किया घायल कर दिया।युवती के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने आवाज लगाई।ग्रामीणों को देखकर के अपहरणकर्ता फरार हो गए इसी बीच तेज गति से भाग रहेअपहरण कर्ताओं की गाड़ी अनियंत्रित होकर खड्डे में पलट गई। , राहगीरों ग्रामीणों ने 1 अपहरण कर्ता को पकड़ लिया । सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। अपहरण करने वाले युवक की कोर्ट मैरिज उसी युवती से हुई थी , पुलिस ने मामला पंजीकृत कर आगे की जांच कार्रवाई में जुटी ।
यूपी के औरैया जनपद में बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी किरण कुमार की दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है दोनों शादीशुदा बहने अपने भाई का जन्मदिन मनाने अपनी ससुराल गुड़गांव से बिधूना पहुंची , दोनों बहनों के साथ उनकी अविवाहित बहन भी साथ में थी , घटनाक्रम के अनुसार बिधूना में उतरते ही ई रिक्शा में बैठकर अपने गांव की तरफ जा रही थी तभी एक बोलेरो गाड़ी ने आगे आकर उनका रास्ता रोक लिया और अविवाहित युवती का जबरन अपहरण कर बोलेरो में डाल लिया अपनी बहन को बचाने के चक्कर में बड़ी बहन को अपहरणकर्ता से विरोध करना पड़ा भारी अपहरणकर्ता ने बड़ी बहन को तमंचे की बट से मारकर किया घायल घटना के बाद अपहरणकर्ता गाड़ी से हुए फरार ।
चीख-पुकार सुनकर के स्थानीय व ग्रामीणों ने मौके पर दौड़ लगाई ग्रामीणों को अपनी तरफ आता देख अपहरणकर्ता आनन-फानन में गाड़ी स्टार्ट कर मौके से भागने लगे तभी अनियंत्रित होकर के बोलेरो गाड़ी खड्डे में पलट गई तब तक मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पलटी हुई गाड़ी से युवती को निकाला बाहर अचेत अवस्था में युवती को बाहर निकाल करके पहुंचाया अस्पताल वही ग्रामीणों ने अपहरणकर्ताओं में से एक अपहरकर्ता को पकड़ लिया मार पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा ।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आला अधिकारी ने बताया कि तीन बहने गुड़गांव से वापस बिधूना आ रही थी तभी घर जाते समय बोलेरो गाड़ी सवार कुछ युवकों ने एक युवती का अपहरण कर लिया जिसका विरोध करने पर युवती के बड़ी बहन को कट्टे की बट से मारकर घायल किया पकड़े गए अपहरणकर्त ने बताया है कि अपहरणकर्ता व अपह्रत युवती की लगभग 6 माह पूर्व हो चुकी है कोर्ट मैरिज , पुलिस ने सुसंगत मामलों में मामला किया है दर्ज , आगे की जांच कार्रवाई जारी है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know