औरैया में फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, हुआ कुछ ऐसा
यूपी के औरैया जिले में विवाहिता का शव फंदे पर लटका मिलने से हड़कंप मच गया। मायके वालों ने ससुरालीजनों पर बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने व हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
औरैया जिले में शहर के मोहल्ला ब्रह्मनगर में रविवार रात को संदिग्ध हालातों में विवाहिता का शव फंदे पर लटकता मिला। सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने पति समेत छह ससुरालीजनों पर बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या का आरोप लगा हंगामा किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद तहरीर के आधार पर पति समेत छह लोगों के खिलाफ के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। ब्रह्मनगर निवासी अंबुज बाजपेई की पत्नी रुचि (32) का शव रविवार देर रात घर के कमरे में फंदे पर लटकता मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मायके पक्ष के लोगों के आने के बाद शव को फंदे से उतारा। मृतका रुचि के पिता राधेमोहन दुबे निवासी सकटपुर थाना इंदरगढ़ कन्नौज ने बेटी को प्रताड़ित करने और उसकी हत्या किए जाने के आरोप लगाए हैं।मायके पक्ष के लोगों ने घटना को लेकर आक्रोश भी जताया। इस पर पुलिस ने उन्हें समझा कर शांत कराया और कार्रवाई का भरोसा दिया। विवाहिता की मौत की जानकारी पर एएसपी दिगंबर कुशवाहा, सीओ प्रदीप कुमार भी मौके पर पहुंचे और छानबीन कर साक्ष्य एकत्र कराए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रात में ही भेज दिया। इधर पिता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने बेटी रुचि की शादी 15 अप्रैल 2022 को अंबुज बाजपेई के साथ की थी।शादी के बाद से ही दामाद अंबुज, उसके भाई सौरभ, सोनू, भाभी आकांक्षा, चित्रा व मां मंजू देवी आए दिन पांच लाख रुपये और कार की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करते थे। इसपर कई बार उसके बेटे अरविंद दुबे ने औरैया आकर ससुरालीजनों को समझाने की कोशिश की लेकिन आरोपी अपनी मांग पर अड़े रहे। मांगे पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने बेटी की हत्या कर दी। सीओ सिटी प्रदीप कुमार ने बताया कि पति समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व तहरीर के आधार पर नामजद लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know